‘एनिमल’ के इंटीमेट सीन पर खूब ट्रोल हुई थीं तृप्ति डिमरी, 3 दिनों तक रोईं थी
Tripti Dimri: रणबीर कपूर स्टारर फिल्म ‘एनिमल’ से चर्चा में आईं तृप्ति डिमरी ने बताया कि ‘एनिमल’ की रिलीज के बाद उनका दिमाग इतना खराब हो गया था कि वह 2-3 दिन तक लगातार रोए जा रही थीं।
इन दिनों वह अपनी अपकमिंग फिल्म विक्की विद्या का वो वाला वीडियो की जमकर प्रमोशन कर रही हैं। इस फिल्म में वह ब्लॉकबस्टर फिल्म स्त्री 2 के लीड एक्टर राजकुमार राव के साथ नजर आने वाली हैं। फिल्म आगामी 11 अक्टूबर को रिलीज होगी। वैसे तो तृप्ति डिमरी ने साल 2017 में आई फिल्म पोस्टर ब्वॉयज से डेब्यू किया था लेकिन एनिमल के एक कैमियो ने उन्हें रातों रात पॉपुलर बना दिया। फिल्म एनिमल में उनके किरदार जोया के बाद तृप्ति ‘भाभी नंबर 2’ के नाम से पॉपुलर हो गईं। हालांकि अपने इस बोल्ड किरदार के लिए उन्हें काफी ज्यादा आलोचनाओं का भी सामना करना पड़ा।
टूट गई थीं तृप्ति
तृप्ति ने बताया कि ‘एनिमल’ की रिलीज के बाद वह टूट गई थीं। उन्होंने रणवीर अल्लाहबादिया को दिए पॉडकास्ट में कहा, “एनिमल की सक्सेस के बाद मैं बहुत खुश थी। मेरे फॉलोअर्स बढ़ रहे थे। इंटरव्यूज चल रहे थे। काम मिल रहा था। लेकिन, फिर मेरा ध्यान नेगेटिव कमेंट्स पर चला गया। मैं लोगों के नेगेटिव कमेंट्स पढ़ने के बाद बहुत रोई। मेरे ख्याल से 2-3 दिन तक रोई थी। आदत नहीं थी न। कभी सोचा ही नहीं था कि आलोचना सहनी पड़ेगी।”
एनिमल से पहले तृप्ति ने बुलबुल और लैला मजनू में भी एक्टिंग की थी लेकिन इनसे उन्हें वो पॉपुलैरिटी नहीं मिली जो उन्हें एनिमल ने दी। सोशल मीडिया पर आए कमेंट्स पर बात करते हुए तृप्ति ने कहा,” मैं बहुत रोती थी,दिमाग खराब हो गया था कि क्या लिख रहे हैं लोग। कुछ कमेंट्स तो बहुत ही ज्यादा गंदे थे।” नेगेटिव कमेंट्स की वजह से मैं खूब रोई थी, मुझे क्रिटिज्म सहने का एक्सपीरियंस नहीं है और इसलिए मैं दो से तीन दिन तक रोई थी’.
आपको बता दे, इन दिनों Tripti Dimri अपनी अपकमिंग फिल्म विक्की विद्या का वो वाला वीडियो की जमकर प्रमोशन कर रही हैं। इस फिल्म में वह ब्लॉकबस्टर फिल्म स्त्री 2 के लीड एक्टर राजकुमार राव के साथ नजर आने वाली हैं। फिल्म आगामी 11 अक्टूबर को रिलीज होगी।