शादी के 8 साल बाद पति से तलाक लेंगी उर्मिला? Instagram से भी किया अनफॉलो
Urmila Matondkar: 90 के दशक की बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्मिला मातोंडकर एक बार फिर से चर्चा में हैं। हालांकि, इस बार वजह उनकी प्रोफेशनल नहीं बल्कि पर्सनल लाइफ है।
उर्मिला मातोंडकर (Urmila Matondkar) बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस रही हैं। हालांकि कई सालों से वे पर्दे से गायब हैं। एक्ट्रेस एक वेब सीरीज के जरिए जल्द ही ओटीटी डेब्यू करने वाली हैं। लेकिन अब उनकी पर्नसल लाइफ से जुड़ी एक खबर आ रही है। उर्मिला ने अपनी 8 साल की शादी (Urmila Matondkar Divorce) को खत्म करने का फैसला लिया है। एक्ट्रेस अपने पति मोहसिन से तलाक (Divorce) ले रही हैं। हालकिं इस खबर को लेकर कपल की तरफ से ऑफिशियल रिएक्शन सामने नहीं आया है।
क्या है तलाक की वजह?
दरअसल उर्मिला मातोंडकर ने शादी के आठ साल बाद पति मोहसिन अख्तर मीर से तलाक लेने का फैसला किया है। हिन्दुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक उर्मिला ने काफी सोचने समझने के बाद ये फैसला लिया है। हालांकि तलाक की असली वजह क्या है इस बारे में कोई जानकारी नहीं है। कहा जा रहा है कि तलाक दोनों की सहमति से नहीं हुआ है।
मीडिया रिपोर्ट की मानें तो एक्ट्रेस ने मोहसिन से तलाक की अर्जी दे दी है। दोनों के अलग होने की वजह तो सामने नहीं आई, पर सूत्रों के मुताबिक, यह तलाक आपसी सहमति से नहीं हो रहा है।
सूत्रों ने यह भी बताया कि उर्मिला और मोहसिन पिछले काफी वक्त से साथ नहीं रह रहे हैं। इस खबर पर अब तक कपल की तरफ से भी कोई ऑफिशियल रिएक्शन सामने नहीं आया है।