‘सिंघम अगेन’ के ट्रेलर में ध्रुव राठी की एंट्री? पोस्ट शेयर कर लिखा…
Singham Again: अजय देवगन और दीपिका पादुकोण स्टारर फिल्म सिंघम अगेन दिवाली पर सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। फिल्म का हाल ही में ट्रेलर लांच हुआ है। ट्रेलर लांच के बाद बॉलीवुड के कई बड़े सितारों ने इस फिल्म के ट्रेलर की सराहना की है।
फेमस यूट्यूबर ध्रुव राठी ने रोहित शेट्टी की मल्टीस्टारर फिल्म ‘सिंघम अगेन’ (Singham Again) के 5 मिनट लंबे ट्रेलर पर कटाक्ष किया है। दरअसल, सोमवार के दिन फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ था। ट्रेलर में अजय देवगन से लेकर अर्जुन कपूर तक, आठ लीड कैरेक्टर्स की झलक दिखाई गई थी। इनका रामायण से कनेक्शन समझाया गया था और फिल्म की कहानी बताई गई थी। फिल्म की कास्ट को लोगों ने बधाई दी है। ऐसे में ध्रुव राठी ने ट्रेलर पर तंज कसते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर की है।
ध्रुव राठी ने कसा तंज?
ध्रुव ने ‘सिंघम अगेन’ पर निशाना साधते हुए लिखा, “सिंघम 3 की समरी सीधे यूट्यूब पर जारी करने के लिए रोहित शेट्टी का बहुत बहुत धन्यवाद। अब फिल्म देखने के लिए थिएटर जाने की जरूरत नहीं है।” ध्रुव के इस पोस्ट पर कुछ लोग उनकी बात से सहमत होते नजर आ रहे हैं। वहीं कुछ उन्हें ट्रोल कर रहे हैं। यहां देखिए पोस्ट।
Thanks to Rohit Shetty for releasing Singham 3 summary on Youtube directly
— Dhruv Rathee (@dhruv_rathee) October 7, 2024
No need to go the theatre anymore!
कहा जा रहा है कि ‘सिंघम अगेन’ में कॉप यूनिवर्स और दबंग यूनिवर्स का मिलन होगा। ‘सिंघम अगेन’ में सलमान खान का कैमियो होगा। हालांकि, अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं हुई है और न ही ट्रेलर में सलमान की झलक दिखाई गई है।
आपको बता दें कि बता दें कि सिंघम रोहित शेट्टी के कॉप यूनिवर्स की फ्रेंचाइजी है, जो पुलिस ऑफिसर की कहानी पर आधारित है. इसका 2011 में सबसे पहले सिंघम आई थी, जिसके बाद 2014 में सिंघम अगेन, 2018 में सिंबा, 2021 में सूर्यवंशी और अब 2024 की दीवाली पर सिंघम अगेन आने वाली है. वहीं बॉक्स ऑफिस इस फिल्म का मुकाबला कार्तिक आर्यन की फिल्म भूल भुलैया 3 से होने वाला है.