Zeenat Aman ने नशे में शूट किया था ये सॉन्ग, नेपालियों के साथ फूंकी चिलम…

Zeenat Aman: 70-80 के दशक की टॉप एक्ट्रेस जीनत अमान सोशल मीडिया पर ऐक्टिव रहती हैं। उन्होंने कई बड़े सुपरस्टार संग काम किया। वह उस दौर की सबसे ग्लैमरस एक्ट्रेस रही है।

हिंदी सिनेमा की 70-80 के दशक की दिग्गज अदाकारा जीनत अमान (Zeenat Aman) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वह अक्सर अपनी फिल्मों के दिलचस्प किस्से फैंस के साथ शेयर करती हैं। फिल्म ‘हरे रामा हरे कृष्णा’ का एक गाना- ‘दम मारो दम’ था जो आज भी सुपरहिट है। जीनत अमान ‘दम मारो दम’ में चिलम के लंबे-लंबे कश लगाते हुए नजर आती हैं। इस गाने को लेकर उन्होंने अपनी एक पोस्ट में बताया कि वह इसे लेकर काफी एक्साइटेड थीं। फिल्म को देव आनंद ने ही डायरेक्ट किया था।

दम मारो दम का किस्सा

जीनत अमान ने दम मारो दम के गाने की एक फोटो इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर की है और लंबा-चौड़ा नोट लिखकर बताया है कि गाने की शूटिंग के वक्त सचमुच नशे में धुत थीं। एक्ट्रेस ने लिखा, “हम काठमांडू में ‘हरे रामा हरे कृष्णा’ की शूटिंग कर रहे थे और देव साहब ने गाने में शामिल होने के लिए सड़कों से हिप्पियों का एक झुंड इकट्ठा किया था। कौन सा गाना? तस्वीर से ही पता चल जाता है – दम मारो दम।”

जीनत अमान ने आगे लिखा,” जब मेरी मां को यह बात पता चली, तो वह सीनियर क्रू मेंबर पर गुस्‍सा हुईं. उन्‍होंने मुझे नशा करने की परमिशन देने के लिए टीम को कड़ी फटकार लगाई. सौभाग्य से मैं उनके गुस्से से बच गई.” उन्होंने बताया कि इस अक्टूबर में वह मुंबई, दिल्ली और जयपुर में होंगी और इस तरह के कई और पल अपने फैंस के साथ शेयर करेंगी

Back to top button