Jigra Trailer: भाई की सुरक्षा कवच बनी Alia Bhatt, एक्शन और इमोशंस से भरा ट्रेलर

Jigra Trailer: शानदार एक्ट्रेस आलिया भट्ट और वेदांग रैना की फिल्म ‘जिगरा’ का ट्रेलर आ चुका है। ट्रेलर में आलिया की एक्टिंग एक दम धांसू है। वो रोते हुए और एक्शन करते हुए स्क्रीन पर तहलका मचा रही हैं।

आलिया भट्ट और वेदांग रैना अभिनीत फिल्म ‘जिगरा’ का ट्रेलर जारी हो गया है। इस फिल्म में आलिया ने वेदांग की बहन की भूमिका निभाई है। इस फिल्म का निर्देशन वासन बाला ने किया है। आलिया भट्ट एक मजबूत किरदार में नजर आई हैं। आलिया भट्ट इस फिल्म में वेदांग की प्रोटेक्टिव बहन (Satya) का किरदार निभा रही हैं। लेकिन अपने भाई को बचाने के लिए वो किस हद तक जा सकती हैं और किन कठिनाइयों को पार करेंगी इसका एक नमूना आपको इसके ट्रेलर में देखने को मिलेगा।फिल्म अगले महीने सिनेमाघरों में दस्तक देगी।

देखे ट्रेलर…

अब हाल ही में आलिया भट्ट की फिल्म जिगरा का इंटेस ट्रेलर (Jigra Trailer) रिलीज किया गया है। वसन बाला की इस थ्रिलर ड्रामा में वेदांग रैना भी नजर आएंगे। इससे पहले वो ‘द आर्चीज’ से (The Archies) से ओटीटी डेब्यू कर चुके हैं।

क्या है ट्रेलर में?

यह फिल्म दो भाई-बहनों अंकुर (वेदांग रैना) और आलिया भट्ट (सत्या) पर बनी है। ट्रेलर में दिखाया गया है कि सत्या का भाई ड्रग्स केस में फंस जाता है। अंकुर बहन से दूर परदेस में है। सत्या के पास अपने भाई को बचाने के लिए सिर्फ तीन महीने हैं। वे अनाथ हैं, ऐसे में अपने रिश्तेदारों से उन्हें कोई उम्मीद नहीं।

ट्रेलर में कहानी क्या होगी ये सस्पेंस ही रखा है। बस एक झलक आपको देखने को मिलेगी जो दर्शकों को यकीनन 11 अक्टूबर को सिनेमाघरों तक खींचने के लिए काफी है। ये कहना पड़ेगा कि आलिया ने एक बार फिर एक्टिंग का लोहा मनवा लिया है।

Back to top button