Jr NTR की फिल्म ‘देवरा’ ने एडवांस बुकिंग में मचाया तहलका, धड़ाधड़ बिक रहे टिकट्स
Jr NTR: साउथ सुपर स्टार जूनियर एनटीआर और जान्हवी कपूर की फिल्म ‘देवरा पार्ट 1’ (Devara Part 1) की एडवांस बुकिंग शुरू हो गई है। ऐसे में चलिए बताते हैं फिल्म का एडवांस बुकिंग में क्या हाल है।
जूनियर एनटीआर (Jr NTR) सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहे हैं। दरअसल, उनकी फिल्म ‘देवरा पार्ट-1’ 27 (Devara Part 1) सितंबर के दिन सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। शिवा कोराताला के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म ने एडवांस बुकिंग में ही करोड़ों की कमाई कर डाली है। सामने आ रहे आंकड़ो की मानें तो ये फिल्म जूनियर एनटीआर (Jr NTR) के करियर की सबसे बड़ी सोलो ओपनिंग फिल्म बनने सकती है। ऐसे में उनके फैंस उनके पसंदीदा स्टार की फिल्म की टिकट एडवांस (Advance Booking) में बुक कर रहे हैं।
एडवांस बुकिंग में बिके इतने टिकट्स
वहीं, ‘देवरा’ की एडवांस बुकिंग शुरू होते ही इसके टिकट धड़ल्ले से बुक हो रहे हैं। sacnilk की रिपोर्ट की मानें तो फिल्म की एडवांस बुकिंग सोमवार को शुरू हुई थी और 24 घंटे में इसके दो लाख से ज्यादा टिकट बिक गए थे। इसके साथ ही बुधवार की सुबह तक 48 घंटों में इसके 6.77 लाख टिकट की प्री-सेल्स बुकिंग हो चुकी है, जिसके बाद इसका घरेलू बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 17.33 करोड़ रुपए पहुंच गया है। वहीं, इसका ग्रॉस कलेक्शन 29.10 करोड़ तक हो गया है।
ट्रेड एनालिस्ट का मानना है कि ‘देवरा’ पहले दिन भारत में 50 करोड़ रुपये से ज्यादा का कारोबार करेगी। वहीं विदेशों में 5 मिलियन डॉलर (42 करोड़ रुपये) की ग्रॉस कमाई करेगी। यदि ट्रेड एनालिस्ट की बात सही साबित होती है तो ‘देवरा’ ओपनिंग डे पर वर्ल्डवाइड 100 करोड़ का बिजनेस करेगी।