Funny: भेड़ा ने सांकेतिक रूप से बता दिया, यहाँ का राजा मैं हूँ

भेड़ा ने मोटर बाइक में मारी टक्कर      

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देख आपकी हंसी नहीं रुकेगी। वीडियो में एक व्यक्ति अपनी मोटर बाइक से सैर पर निकला है।

रास्ते में कोई नहीं है, तो वह व्यक्ति बेख़ौफ़ होकर आगे बढ़ रहा है। तभी दूसरी ओर एक भेड़ा सामने आ खड़ा होता है।  

इस वीडियो में साफ़ देखा जा रहा है मानो भेड़ा कहना चाहता है, मेरे इलाके में तुम्हारा क्या काम है? जब व्यक्ति पीछे नहीं हटता है, तो भेड़ा अपने पिछले पैरों से अपने को स्टार्ट कर मोटर बाइक में जोरदार टक्कर मारता है।

हालांकि, व्यक्ति को कोई नुकसान नहीं पहुचंता है। इसके बाद भी वह वहीं पर रहता है। यह देख भेड़ा फिर से हमला करता है।

इस बार व्यक्ति के मन में भय पैदा हो जाता है, क्योंकि दूसरी तरफ खाई है। इसके बाद वह अपनी मोटर बाइक साइकिल लेकर भागने लगता है।

यह भी पढ़ें

OMG! इस महिला सफाईकर्मी ने किया कुछ ऐसा, ट्रेंड होने लगा वीडियो

OMG! इस कुत्ते ने किया कुछ ऐसा कि आप भी हो जाएंगे हैरान

गजब! भैंस और बछड़े का कराया मुंडन संस्कार, दी सैकड़ों को दावत

यह देख भेड़ा भी उसी दौड़ाने लगता है। मोटर बाइक साइकिल पर सवार व्यक्ति यह सोचता है कि शायद अब भेड़ा कुछ बिगाड़ नहीं पाएगा, लेकिन भेड़ बड़ी तेजी से उसके पीछे दौड़ता है। यह देख साइकिल सवार व्यक्ति नौ दो ग्यारह हो जाता है।

इस वीडियो को Nature Is Scary @NatureisScary ने सोशल मीडिया ट्विटर पर अपने अकांउट से शेयर किया है।  इस वीडियो को खबर लिखे जाने तक 16 लाख से अधिक बार देखा गया है।

करीब 4 हजार लोगों ने लाइक किया है। जबकि कुछ लोगों ने कमेंट्स भी किए हैं, जिसमें उन्होंने बाइक सवार पर तंज कसे हैं।

Image Courtesy: यह तस्वीर ट्वीटर के अकाउंट Nature Is Scary से ली गई है।

Leave a Reply

Back to top button