G20 Summit की सफलता पर खुशी से झूमे Bollywood सितारे, PM Modi को दी बधाई

G20 Summit 2023: ‘G20 शिखर सम्मेलन’ की सफलता पर देश के लोगों के साथ-साथ हमारी पूरी सिनेमा इंडस्ट्री भी काफी खुश नजर आ रही हैं। बॉलीवुड के कई सितारों ने पीएम मोदी (PM Modi) को इसके लिए बधाई संदेश भेजे हैं.

इमेज क्रेडिट-सोशल मीडिया प्लेटफार्म

Bollywood Celebs wishes for G20 Summit: भारत की राजधानी दिल्ली में आयोजित हुए ‘जी 20 शिखर सम्मेलन’ (G20 Summit 2023) की सफलता को लेकर हर पूरे देश के लोगों के साथ-साथ बॉलीवुड स्टार्स भी काफी खुश नजर आ रहे हैं। इस बात का अंदाजा उनके द्वारा पीएम मोदी (PM Narendra Modi) को दिए गए बधाई संदेशों से लगाया जा सकता है। सोशल मीडिया ‘जी 20 शिखर सम्मेलन’ की सफलता पर बधाई संदेशों का सहलाब से आ गया है। फिल्म इंडस्ट्री से जुड़ी कई बड़ी हस्तियां सोशल मीडिया के माध्यम से अपनी खुशी जाहिर कर रहे हैं।

लिस्ट में अक्षय कुमार (Akshay Kumar) से लेकर सदी के महानायक अमिताभ बच्चनअमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan),शाहरुख़ खान, अनुपम खेर और अनिल कपूर जैसे नाम शामिल है।

बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ ने ‘जी 20 शिखर सम्मेलन’ (G20 Summit) की सफलता के लिए पीएम मोदी (PM Modi) को बधाई दते हुए ट्वीट में लिखा ‘जी20.. भारत का गर्व। विश्व में सबसे आगे एक क्वांटम छलांग! भारत माता की जय’।

क्रेडिट-सोशल मीडिया प्लेटफार्म

PM Modi को बधाई देते हुए Akshay Kumar

बॉलीवुड ख़िलाड़ी अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने ‘जी 20 शिखर सम्मेलन’ (G20 Summit) की सफलता लेकर ट्वीट करते हुए पीएम मोदी (PM Modi) को बधाई दी और लिखा ‘एक धरती, एक परिवार, एक भविष्य। ऐतिहासिक #G20Summit को मनाने का ये कितना शानदार तरीका है। भारत के नेतृत्व ने साबित कर दिया है कि वसुधैव कुटुंबकम ही नई विश्व व्यवस्था की वास्तविकता है। गौरवान्वित भारतीयों के रूप में, आज हमारा सिर ऊंचा है। धन्यवाद मोदी जी… उन सभी को धन्यवाद जिन्होंने हमें दुनिया के शीर्ष पर महसूस कराया। जय हिंद, जय भारत’।

क्रेडिट-सोशल मीडिया प्लेटफार्म

शाहरुख खान ने G20 सम्मेलन की सफलता पर PM मोदी को दी बधाई
शाहरुख खान ने भारत की अध्यक्षता में जी20 शिखर सम्मेलन के लिए प्रधानमंत्री मोदी को बधाई देते हुए कहा कि आपके नेतृत्व में हम अलगाव में नहीं बल्कि एकता में समृद्ध होंगे. “भारत की जी20 अध्यक्षता की सफलता और दुनिया के भविष्य के लिए देशों के बीच एकता को बढ़ावा देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई. एक पृथ्वी, एक परिवार, एक भविष्य .

क्रेडिट-सोशल मीडिया प्लेटफार्म

Anupam Kher ने कुछ इस अंदाज में दी PM मोदी को बधाई

देश-दुनिया पर अपनी राय रखने वाले अनुपम खेर (Anupam Kher) ने भी पीएम मोदी को ‘जी 20 शिखर सम्मेलन’ की सफलता पर बधाई देते हुए ट्वीट करते हुए लिखा ‘आदरणीय प्रधान मंत्री @narendramodi जी! #G20BharatSummit के सफल आयोजन के लिए भारत सरकार को और ख़ासकर आपको बहुत बहुत बधाई।आपने 140 करोड़ भारतवासियों का सीना गर्व से चौड़ा कर दिया है! आपने सादगी, दृढ़ता और नम्रता से सबको दिखा दिया की कैसे अब भारत विश्व का नेतृत्व करने की क्षमता रखता है। गौरवान्वित महसूस कराने के लिए धन्यवाद। जय भारत!’।

क्रेडिट-सोशल मीडिया प्लेटफार्म

Anil Kapoor ‘जी 20 सम्मेलन’ की सफलता पर कही ये बात

एवरग्रीन बॉलीवुड एक्टर अनिल कपूर (Anil Kapoor) ने भी ‘जी 20 शिखर सम्मेलन’ (G20 Summit 2023) की सफलता पर अपनी खुशी जाहिर करते हुए ट्वीट करते हुए लिखा ‘जी20 शिखर सम्मेलन में भारत का नेतृत्व जबरदस्त सफल रहा है और मैं माननीय प्रधान मंत्री को बधाई देना चाहता हूं @नरेंद्र मोदी जी को दुनिया भर के लोगों के उज्जवल भविष्य की खोज में उनके अथक प्रयासों के लिए धन्यवाद! #गर्वितभारतीय’।

क्रेडिट-सोशल मीडिया प्लेटफार्म
Back to top button