Ghaziabad News: कवि विश्वास के काफिले पर हमले का सच, गाज़ियाबाद पुलिस ने बताई अलग कहानी

कवि कुमार विश्वास का कहना था कि उनके काफिले पर हमला किया गया था और इस हमले में किसी को चोट नहीं आई थी. वहीँ जिस डॉ पर हमले का आरोप लगा है उसने कुमार विश्वास के सुरक्षा कर्मियों पर मारपीट करने का गंभीर आरोप लगाया है।

इमेज क्रेडिट : सोशल मीडिया

मशहूर कवि कुमार विश्वास ने आरोप लगाया कि उनके काफिले पर हमला हुआ है और उनके साथ चल रहे सुरक्षाकर्मियों के साथ मारपीट की गई है। उनके इस आरोप को झुठलाते हुए गाजियाबाद पुलिस ने अपने प्रारंभिक जाँच में ये दवा किया कि कवि कुमार विश्वास के काफिले में तैनात सुरक्षाकर्मियों ने सड़क पर एक व्यक्ति की पिटाई कर दी।

इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें गाजियाबाद में हिंडन नदी पुल के पास कुमार विश्वास के साथ तैनात सुरक्षाकर्मी भी नजर आ रहे हैं। वो एक व्यक्ति के साथ मारपीट करते नजर आ रहे हैं। इस व्‍यक्ति की पहचान डॉ. पल्लव बाजपेयी के रूप में हुई है। पुलिस को दिए बयान में डॉ. पल्लव ने बताया है कि उनकी कार को एक सुरक्षाकर्मियों की कार ने ओवरटेक किया था। उसके बाद पीछे चल रही दूसरी कार ने उनको ओवरटेक करने का प्रयास किया। कार रोककर जब उन्होंने बात की तो सुरक्षाकर्मियों ने उनसे मारपीट की।

डॉ. पल्लव बाजपेई का कहना है कि जब कुमार विश्वास के काफिले में सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें गाड़ी साइड करने के लिए कहा था. तो उन्होंने अपनी गाड़ी साइड करने के लिए कहा था तो उन्होंने अपनी गाड़ी साइड कर ली थी। इसके बावजूद उन्होंने पिटाई कर दी। घटना के कुछ देर बाद ही कवि डॉक्टर कुमार विश्वास ने बताया कि जब उनका काफिला हिंडन पुल से होकर आगे बढ़ रहा था तो सुरक्षाकर्मियों की कार पर दोनों ओर से किसी ने हमला करने की कोशिश की। जब नीचे उतरकर सुरक्षाकर्मियों ने उस व्यक्ति को पूछताछ के लिए रोका तो उसने न केवल यूपी पुलिस के सिपाही, अपितु केंद्रीय बलों के सुरक्षाकर्मियों पर भी हमला कर दिया।

गाजियाबाद पुलिस ने बुधवार रात करीब साढ़े दस बजे ट्वीट कर बताया है कि प्रारंभिक जांच के दौरान कुमार विश्‍वास के आरोप साबित नहीं हुए हैं। मामले की जांच अभी जारी है।

इस बीच सोशल मीडिया पर लोग कुमार विश्‍वास को ट्रोल कर रहे हैं। एक यूजर का कहना है कि अगर गाजियाबाद पुलिस की बात सही है तो कुमार विश्‍वास पर पुलिस को गुमराह करने और एक निर्दोष को प्रताड़ित करने का केस अलग से दर्ज किया जाए। एक अन्‍य यूजर ने X पर लिखा है कि एक अकेला डॉक्‍टर इतने सारे सुरक्षाकर्मियों पर हमला कैसे बोल सकता है। कुमार विश्‍वास झूठ बोल रहे हैं।

Back to top button