सोने और चांदी की कीमतों में भारी गिरावट, जाने क्या है रेट

कोरोना का टीका आने की खबर से आई है दामों में गिरावट

नई दिल्ली। धनतेरस और दिवाली से पहले आज सर्राफा बाजारों में सोने और चांदी की कीमतों में भारी गिरावट देखने को मिल रही है।

आज यानी 10 नवंबर को 24 कैरेट गोल्ड 1566 रुपये प्रति 10 ग्राम गिरकर 50854 रुपये के स्तर पर खुला।

वहीं चांदी के हाजिर भाव में भी 3927 रुपये की बड़ी गिरावट देखने को मिल रही है। चांदी आज 62125 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई है।

क्यों आई सोने के भाव में गिरावट

विशेषज्ञों ने बताया कि कोरोना का टीका आने की खबर से आने वाले दिनों में सोने और चांदी के दामों में और गिरावट देखने को मिल सकती है।

वैश्विक बाजार में सोने के भाव में 100 डॉलर की गिरावट देखने को मिली है। इसका असर आने वाले दिनों में घरेलू सर्राफा बाजार में देखने को मिलेगा।

इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक देशभर के 14 सेंटरों से सोने-चांदी का करेंट रेट लेकर इसका औसत मूल्य बताया जाता है।

सोने-चांदी का करेंट रेट या हाजिर भाव अलग-अलग जगहों पर अलग हो सकते हैं पर इनकी कीमतों में थोड़ा अंतर होता है।

बता दें कि IBJA द्वारा जारी किए गए रेट देशभर में सर्वमान्य है। हालांकि इस वेबसाइट पर दिए गए रेट में जीएसटी (GST) शामिल नहीं किया गया है। सोना खरीदते-बेचते समय आप IBJA के रेट का हवाला दे सकते हैं।

Back to top button