IAS रिंकू दुग्गा को सरकार ने किया जबरन रिटायर, कुत्ता घुमाने के लिए स्टेडियम खाली करवाने का मामला
अजब गजब: अपने पातलू कु्त्ते को घुमाने के लिए दिल्ली में पूरा स्टेडियम खाली करवाने वाली आईएएस अधिकारी रिंकू दुग्गा को केंद्र सरकार ने अनिवार्य रूप से सेवानिवृत्त कर दिया.

दिल्ली में कुत्ता घुमाने के लिए स्टेडियम खाली कराने वाली IAS अधिकारी रिंकू दुग्गा को केंद्र सरकार ने अनिवार्य सेवानिवृत्ति दे दिया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रिंकू दुग्गा के करियर रिकॉर्ड के आधार पर यह फैसला लिया गया है. उनके पति संजय खिरवार भी IAS अधिकारी हैं. दिल्ली में पोस्टिंग के दौरान IAS दंपति कुत्ता घुमाने के लिए स्टेडियम से एथलीट्स को बाहर करवा देते थे.
जानकारी के लिए बता दें मामला साल 2022 का है. राजधानी दिल्ली में पोस्टिंग के दौरान IAS कपल संजीव खिरवार और उनकी पत्नी रिंकू दुग्गा अपने आधिकारिक पद का दुरुपयोग कर कुत्ते को टहलाने के लिए स्टेडियम को खाली करा देते थे. उनके कुत्ता घुमाने के कारण वहां प्रैक्टिस करने वाले एथलीट्स को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था. IAS दंपति का स्टेडियम में कुत्ते को टहलाते हुए फोटो और वीडियो वायरल हुआ था, जिसके बाद मामले ने तूस पकड़ लिया था. जिसके बाद केंद्र सरकार ने रिंकू दुग्गा को अरुणाचल प्रदेश और उनके पति संजीव खिरवार का लद्दाख में ट्रांसफर कर दिया था
दुग्गा 1994 बैच की अरुणाचल प्रदेश, गोवा, मिजोरम और केंद्र शासित प्रदेश कैडर की आईएएस अधिकारी रहीं। उन्हें अरुणाचल में प्रधान सचिव स्वेदशी मामलों के रूप में भी तैनात किया गया। जानकारी के मुताबिक रिंकू दुग्गा के पति संजीव खिरवा भी भारतीय प्रशासनिक सेवा अधिकारी हैं और फिलहाल उनकी पोस्टिंग लद्दाख में हैं।
आईएएस रिंकू दुग्गा को केंद्र सरकार ने उनके सेवा रिकार्ड के मूल्यांकन के आधार पर अनिवार्य रूप से सेवानिवृत्ति कर दिया गया। जानकारी के अनुसार केंद्र सरकार किसी भी सरकारी कर्मचारी को रिटायर कर सकती है, अगर इसमें उनकी राय हो कि ऐसा करना सार्वजनिक हित में भी है।मुताबिक रिंकू दुग्गा के पति संजीव खिरवा भी भारतीय प्रशासनिक सेवा अधिकारी हैं और फिलहाल उनकी पोस्टिंग लद्दाख में हैं।