बाल-बाल बचें गोविंदा…रिवाल्वर साफ करने के दौरान चली गोली, फैंस ने ली राहत की सांस
Govinda Health Update: बॉलीवुड अभिनेता और शिव सेना नेता गोविंदा मंगलवार को अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर से गलती से गोली चलने के कारण घायल हो गए, जिसके बाद उन्हें हॉस्पिटल में एडमिट किया गया. फिलहाल अस्पताल के डॉक्टर ने गोविंदा के पैर से गोली निकाल दी है. अभी उनकी की हालत ठीक हैं और उन्हें जल्दी ही अस्पताल से छुट्टी दे दी जाएगी।
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो जानकारी मिली थी कि अभिनेता के पैर में घुटने के नीचे गोली लगी है। हालांकि अब एक्टर के भाई कीर्ति कुमार ने इसका अपडेट शेयर किया है और बताया है कि उन्हें कहां गोली लगी है।
कब तक ICU में रहेंगे गोविंदा?
इसके आगे उन्होंने बताया कि अभी कम से कम 24 घंटे तक गोविंदा आईसीयू में ही रहेंगे। 24 घंटे बाद डॉक्टर तय करेंगे कि अभिनेता को आईसीयू में रखना है या नहीं। गोविंदा की हालत पर डॉक्टर लगातार नजर रख रहे हैं और चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है। अभिनेता का हेल्थ अपडेट सामने आने के बाद उनके फैंस ने राहत की सांस ली है।
कैसे लगी थी गोली?
जानकारी के मुताबिक, गोविंदा को कोलकाता जाना था, इसलिए वह सुबह जल्दी उठकर रिवॉल्वर लेकर जिम चले गए। जिम से घर आने के बाद वह अलमारी में रिवॉल्वर चेक कर रहा था, तभी गलती से रिवॉल्वर उसके हाथ से फिसल गई। तभी रिवॉल्वर से एक गोली छूटकर उनके बाएं पैर में जा लगी।
पुलिस को बताया गया कि गोविंदा सुबह करीब 4.45 बजे जुहू स्थित अपने घर से निकलने वाले थे| उसी समय उनकी रिवॉल्वर से गलती से गोली चल गई और उनका पैर घायल हो गया। एक्टर ने कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई है| गोविंदा के मैनेजर ने कहा, हमें सुबह 6 बजे एक कार्यक्रम के लिए कोलकाता जाना था। मैं एयरपोर्ट पहुंच चुका था। गोविंदाजी अपने घर से निकलकर एयरपोर्ट आने ही वाले थे कि तभी हादसा हो गया।
यह भी पढ़ें…