90s की इस टॉप एक्ट्रेस के प्यार में थे गोविंदा…तोड़ दी थी पत्नी सुनीता से सगाई

Govinda: हीरो न० 1 गोविंदा अपनी फिल्मों के साथ ही अपनी निजी जिंदगी के चलते भी अक्सर सुर्खियों में छाए रहते थे। 90s की एक टॉप एक्ट्रेस संग उनका रिश्ता खबरों में बना रहता था जिसके लिए उन्होंने सुनीता आहूजा से सगाई भी तोड़ ली थी।

गोविंदा अपने जमाने के वह सुपरस्टार रहे हैं, जो एक समय पर दर्जनों फिल्में करते थे। फिल्म मेकर्स महीनों उनकी डेट का इंतजार किया करते थे। गोविंदा ने करिश्मा कपूर, रवीना टंडन, रानी मुखर्जी, ऐश्वर्या राय सहित कई एक्ट्रेस के साथ काम किया। वहीं, एक एक्ट्रेस ऐसी भी थीं, जिनके साथ उनकी जोड़ी को काफी पसंद किया गया। खुद गोविंदा को इनके साथ काम करना काफी ज्यादा पसंद था। गोविंदा इन्हें इतना पसंद करते थे कि वह उनसे शादी तक करने का मन बना चुके थे।

नीलम के प्यार में थे गोविंदा
बॉलीवुड में गोविंदा का स्टारडम बहुत ज़बरदस्त है। आज भी लोग उन पर जान छिड़कते हैं लेकिन एक दौर वो भी था जब एक्टर 90s की फेमस एक्ट्रेस नीलम के प्यार में पागल थे। वो भी तब जब उनकी सगाई पत्नी सुनीता आहूजा से हो चुकी थी। गोविंदा और नीलम कोठारी की जोड़ी उस दौर की सबसे हिट जोड़ी थी। उन दिनों दोनों को हिट की गारंटी माना जाता था। उस दौर में जितनी सफल दोनों की फिल्में थीं, उतना ही पॉपुलर उनका रिलेशनशिप भी था। उनके अफेयर की खबरें चारों तरफ छाई रहती थीं। गोविंदा ने खुद अपने पुराने इंटरव्यू में नीलम कोठारी से शादी की इच्छा जाहिर की थी।

नीलम संग किया14 फ़िल्में
सुपरस्टार गोविंदा और नीलम 14 फिल्मों में साथ काम किया है इस बात का खुलासा एक इंटरव्यू में करते हुए उन्होंने कहा था, ‘मैं और नीलम बैक-टू-बैक फिल्मों में साथ काम कर रहे थे जिस वजह से हमारी नजदीकियां काफी बढ़ गई थीं, लेकिन हम दोनों अलग-अलग क्लास से ताल्लुक रखते थे और मैं ये बात जानता था।

तोड़ ली थी पत्नी से सगाई
1990 में स्टारडस्ट को दिए इंटरव्यू में गोविंदा ने नीलम के लिए अपनी मोहब्बत का सरेआम इजहार किया था. उन्होंने बताया था कि वो एक्ट्रेस से शादी करना चाहते थे। नीलम की दीवानगी में वो एक छोटी सी बात पर लड़ाई के बाद सुनीता से अपनी सगाई तोड़ ली थी और अगर 5 दिन बाद वो मुझे फोन नहीं करती, तो शायद मैं नीलम से शादी कर लेता. मैं उनसे शादी करना चाहता था और मुझे नहीं लगता कि इसमें कुछ गलत है’।

सालों तक छिपा रखी थी शादी की बात
एक्टर ने सुनीता आहूजा संग अपनी शादी को कई साल तक दुनिया से छिपा कर रखा था। वो उन दिनों नीलम कोठारी संग काम कर रहे थे, लेकिन इसके बावजूद उन्होंने एक्ट्रेस को अपनी सीक्रेट शादी के बारे में भनक भी नहीं लगने दी थी।

गोविंदा ने आगे कहा था कि वो और नीलम कोठारी बहुत ही अलग-अलग परिवार से ताल्लुक रखते थे और एक्ट्रेस ये बात जानती थीं। वो किसी स्मार्ट, अच्छे घर के लड़के से शादी करना चाहती थीं। गोविंदा के मुताबिक वो दोनों इतने अलग थे कि शादी हो भी जाती तो शायद वो कुछ ही समय में अलग हो जाते।

यह भी पढ़ें…

Back to top button