America में जबदस्त आतंकी हमला, Tesla Cybertruck में ब्लास्ट, ISIS से जुड़े तार…

America New Year Firing: अमेरिका के लिए 2025 खतरा लेकर आया है. नए साल के मौके पर एक के बाद एक हुई तीन बड़ी वारदातों से अमेरिका दहल उठा है. पहले न्यू ओर्लियंस में 15 लोगों की लाशें बिछीं. फिर लास वेगास में ट्रंप होटल के सामने कार विस्फोट हुआ. और अब मास शूटिंग से अमेरिका दहला है. जी हां, न्यू ओर्लियंस अटैक के बाद अब न्यूयॉर्क के नाइटक्लब में गोलीबारी हुई है. नाइटक्लब में हुई मास गोलीबारी में कम से कम 11 लोग घायल हो गए हैं.

कहा जा रहा है कि ये हमले एक सोची समझी रणनीति का हिस्सा थीं. और इसके पीछे आतंकी संगठन ISIS का हाथ था. बॉर्बन स्ट्रीट पर हमला करने के लिए जिस ट्रक का इस्तेमाल किया गया है, उस ट्रक से एफबीआई और पुलिस को कई ऐसे संवेदनशील सामग्री भी मिली है, जो इस ओर इशारा करती है कि इस हमले के पीछे ISIS का हाथ है.

आर्थिक रूप से परेशान था हमलावर
जब्बार पर साल 2002 में चोरी और 2005 में अवैध लाइसेंस के इस्तेमाल जैसे मामले दर्ज हुए थे। उसने दो बार शादी की। साल 2022 में उसका दूसरी पत्नी से भी तलाक हो चुका है। उसने अपने पत्नी को भेजे मेल में कहा वह आर्थिक परेशानियों से जूझ रहा था। वह घर का भुगतान नहीं कर पा रहा है। उसने जानकारी देते हुए बताया कि कंपनी को बीते साल 28 हजार डाॅलर से ज्यादा का नुकसान हुआ था।

एफबीआई को अब तक क्या मिला?
एफबीआई ने बताया कि बुधवार को न्यू ईयर सेलिब्रेशन के दौरान शहर के फ्रेंच क्वार्टर में सुबह 3 बजकर 15 मिनट पर हमले के बाद पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में मारा गया। मुठभेड़ के बाद एक हैंडगन और एक एआर शैली की राइफल बरामद हुई है। इसके साथ ही आईएसआईएस का झंडा भी मिला है। एफबीआई ने ट्रक से संभावित विस्फोटक उपकरण भी बरामद किया है।

ट्रंप होटल पर हमला खड़े कर रहा कई सवाल

उन्होंने कहा, “हालांकि, साइबरट्रक… ट्रंप होटल पर हमला बहुत सारे सवाल खड़े करता है, जिनके हमें जवाब ढूंढने हैं और उन जवाबों के साथ आगे बढ़ना है.” बता दें कि साइबरट्रक एलन मस्क की कंपनी टेस्ला द्वारा बनाए जाते हैं. वहीं मस्क नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के इनर सर्कल का हिस्सा हैं. इससे सोशल मीडिया पर यह चिंता पैदा हो गई है कि यह एक राजनीति से प्रेरित हमला था.

हमले को लेकर बाइडेन का बयान
इस हमले के पीछे संभावित आतंकी एंगल को लेकर जो बाइडेन ने कहा है कि अमेरिका के लोगों की सुरक्षा के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं. मैंने अपनी टीम को संघ, राज्य और स्थानीय जांच एजेंसियों को हर संभव रिसोर्स उपलब्ध कराने के लिए भी कहा है.हम चाहते हैं कि इन घटनाओं की जांच जल्द से जल्द पूरी हो जाए ताकि हम ये भी सुनिश्चित कर सकें कि अमेरिकी को लोगों को कोई खतरा नहीं है.

यह भी पढ़ें…

New Year पर अबू धाबी का आतिशबाजी में वर्ल्ड रिकॉर्ड! पटाखों से रोशन हुआ आसमान…

पाकिस्तान की छाती पर तालिबान का तांडव… डूरंड लाइन क्रॉस कर बरसा रहे बम

Air Strikes के बाद पाक-तालिबान में भिड़ंत, 19 पाकिस्तानी सैनिकों की मौत

Back to top button