राम मंदिर के लिए चंदा इकट्ठा कर रही है NSUI, मनीष तिवारी ने किया विरोध

जयपुर। अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए एकत्र किया जा रहा चंदा कांग्रेस के लिए चिंता का विषय बन गया है। राजस्थान में कांग्रेस की छात्र इकाई नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया (NSUI) ने राम मंदिर के लिए चंदा इकट्ठा करने का अभियान चलाया है।

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मनीष तिवारी ने ट्वीट कर इसका विरोध किया है। उन्होंने पार्टी के अंदर कोर मुद्दों पर मंथन की कमी की बात कही है।

कांग्रेस सांसद ने शुक्रवार सुबह ट्वीट कर कहा, ‘एनएसयूआई द्वारा राम मंदिर के लिए चंदा इकट्ठा करना एक बार फिर कोर मुद्दों पर कांग्रेस के अंदर संवाद की जरूरत को उजागर करता है। कांग्रेस एक सेक्युलर पार्टी है, क्या सेक्युलर का मतलब चर्च और सरकार को अलग करना है या सर्वधर्म संभाव का पालन करना है?’

बता दें कि बीते दिनों ही ये बात सामने आई थी कि राम मंदिर निर्माण के लिए राजस्थान एनएसयूआई ने चंदा इकट्ठा करने का अभियान चलाया है। हालांकि, राजस्थान एनएसयूआई  के अभिषेक चौधरी का कहना है कि उनका अभियान भाजपा-आरएसएस के खेल को उजागर करने का है।

उन्होंने कहा कि हमारी आंखों में श्रद्धापूर्वक दिया गया चंदा बराबर है और इसमें अमीर-गरीब का कोई फर्क नहीं होना चाहिए। इससे पहले भी कांग्रेस में राम मंदिर के चंदे को लेकर तीखी टिप्पणी देखने को मिली है।

पिछले दिनों मप्र के पूर्व मंत्री कांतिलाल भूरिया ने एक बयान में कहा था कि भाजपा के नेता चंदे के नाम पर पैसा इकट्ठा करते हैं और शाम को उस पैसे से शराब पी जाते हैं। अब तक मंदिर के नाम पर जो पैसा इकट्ठा हुआ उसका हिसाब दिया जाना चाहिए।

भूरिया के इस बयान पर भाजपा नेता रामेश्वर शर्मा ने उन्हें जवाब देते हुए कहा था कि चंदे के तौर पर इकट्ठा की गई राशि सीधे मंदिर के ट्रस्ट में जाती है।

Back to top button