कोरोना: पिछले 24 घंटों में दर्ज 31222 नए मामलों में 19688 केरल से, 290 की मौत

corona patient died

नई दिल्ली। भारत में कोरोना संक्रमण के नए मामलों में कल की अपेक्षा आज गिरावट दर्ज की गई। पिछले 24 घंटों में देश में कोरोना संक्रमण के 31,222 नए मामले दर्ज हुए हैं, जबकि 290 लोगों की मौत हुई है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी ताजा आंकड़ों में यह जानकारी दी गई है।

केरल से दर्ज हो रहे सबसे ज्यादा मामले

बता दें कि देश के सभी राज्यों की तुलना में केरल से कोरोना के सबसे ज्यादा मामले आ रहे हैं। इस राज्य में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 19688 नए मामले दर्ज किए गए हैं। वहीं 28 561 मरीज कोरोना से ठीक हुए और 135 मौतें हुईं है। राज्य में अब पाजिटिविटी दर 16.71 फीसदी है।

बता दें कि बीते दिन भारत में कोरोना संक्रमण के 38,948 नए मामले दर्ज किए थे। वहीं 43,903 मरीज ठीक हुए थे। साथ ही 219 लोगों की कोरोना से मौत हुई थी। कल की अपेक्षा आज मामले भले की कम दर्ज हुए हैं, लेकिन मौत का आंकड़ा बढ़ा है।

देश में अब कुल सक्रिय मामले 3,92,864 है। अब तक देश में 3,30,58,843 कोरोना केस दर्ज हो चुके हैं। आंकड़ों के अनुसार इस वायरस के चलते अभी तक 4,41,042 लोगों की जान गई है।

इसके अलावा पिछले 24 घंटे में 42,942 मरीज कोरोना को मात दे चुके हैं। इसको मिलाकर अभी तक 3,22,24,937 लोग रिकवर हो चुके हैं।

अब तक इतने लोगों को लगा कोरोना टीका

देश में कोरोना को मात देने के लिए कोरोना वैक्सीनेशन भी किया जा रहा है। देश में अब तक 69,90,62,776 लोगों को टीका लगाया जा चुका है।

Back to top button