कोरोना से राहत: बीते 24 घंटों में 37,875 नए मामले, 4 लाख के नीचे एक्टिव केस

corona test

नई दिल्ली। बीते 24 घंटों में देशभर में कोरोना संक्रमण के 37,875 नए मामले दर्ज किए गए हैं। पिछले कई दिनों से कोरोना के केस 40 हजार से अधिक आ रहे थे, इसलिए आज का आंकड़ा राहत की खबर है।

देश में एक्टिव मामलों की संखा भी 4 लाख के नीचे आ गई है। अब एक्टिव मामलों की कुल संख्या 3,91,256 पहुंच गई है। देश में फिलहाल कुल कोरोना केस के केवल 1.18% सक्रिय मामले हैं।

पिछले 24 घंटों में 39,114 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं। भारत में कोरोना का रिकवरी रेट 97.48% बना हुआ है। यहां अब तक कुल 3,22,64,051 कोरोना का हराकर ठीक हो चुके हैं।

वहीं पिछले 75 दिनों से देश का साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट भी 3 प्रतिशत से नीचे ही बना हुआ है। यहां का साप्ताहिक रेट 2.49% है।

इसके अलावा दैनिक पॉजिटिविटी रेट भी 3 प्रतिशत से नीचे है, जो कि 2.49% है। सरकार लगातार लोगों से गुजारिश कर रही है कि वायरस से बचने के लिए कोरोना उपयुक्त व्यवहार करें और कोरोना की टीका लगवाएं।

अब तक इतने लोगों को लग चुका है कोरोना का टीका

भारत में तेजी से चल रहे कोरोना टीकाकरण के तहत अब तक कुल 70.75 करोड़ कोरोना की वैक्सीन दी जा चुकी हैं। वहीं कोरोना संक्रमण की पहचान करने के लिए लगातार टेस्टिंग की जा रही है। अब तक 53.49 करोड़ टेस्ट किए जा चुके हैं।

Back to top button