कोरोना: केरल को छोड़कर शेष भारत से 24 घंटे में सिर्फ 10,603 नए केस

corona test

नई दिल्ली। भारत में तेज रफ्तार कोरोना टीकाकरण ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है। पिछले 24 घंटे में यदि केरल को छोड़ दिया जाय तो बाकी देश से कोरोना संक्रमण के सिर्फ 10,603 नए केस दर्ज किए गए हैं।

जबकि केरल में इसी अवधि में 19,653 कोरोना मामले सामने आए हैं। इस तरह पूरे भारत से बीते एक दिन में कोरोना के 30,256 नए मामले आए हैं।

मौतों की बात करें तो इस दौरान देशभर में 295 कोरोना मरीजों ने दम तोड़ा जबकि सिर्फ केरल में 152 मौतें हुईं हैं। यानि शेष भारत में 143 लोगों की मौत कोरोना के चलते हुई है.  

हालांकि, राहत की बात यह है कि भारत में कोरोना के एक्टिव केस तेजी से घट रहे हैं और अब यह कुल मामलों का सिर्फ 0.95 फीसदी ही रह गया है, जो कि मार्च 2020 के बाद से अब तक का सबसे निचला स्तर है।

वहीं, अब इलाजरत कोरोना मरीजों का आंकड़ा घटकर 3,18,181 पर पहुंच गया है जो कि बीते 183 दिनों में सबसे कम है। कोरोना से ठीक होने वालों की दर भी 97.72 फीसदी हो गई है।

बीते एक दिन में कोरोना के 43,938 मरीज ठीक हुए हैं। देश में अब तक कोरोना के 3,27,15,105 मरीज ठीक हो चुके हैं।  देश में अब कोरोना से मरने वालों का कुल आंकड़ा 4,45,133 तक पहुंच गया है।

80 करोड़ के पार पहुंचा वैक्सीनेशन का आंकड़ा

देश में अब तक कुल 80,85,68,144 लोगों को कोरोना की वैक्सीन लगाई जा चुकी है। पिछले 24 घंटे में 37,78,296 लोगों को वैक्सीन लगाई गई।

Back to top button