राजस्थान पंचायत चुनाव: 278 सीटों पर कांग्रेस का कब्जा, बीजेपी ने जीतीं 165

panchayat election

जयपुर। राजस्थान के चार जिलों में हाल ही में हुए पंचायत चुनावों में कांग्रेस ने बड़ी जीत दर्ज की है। राज्य में सत्तारूढ़ कांग्रेस ने पंचायत समिति सदस्यों की 278 सीटें जीती हैं।

राजस्थान के बारां, कोटा, गंगानगर और करौली जिलों में 30 पंचायत समितियों के 568 सदस्यों के लिए चुनाव हुए थे।

राज्य चुनाव आयोग के मुताबिक, इस चुनाव में कांग्रेस को 278 सीटें, बीजेपी को 165, निर्दलीयों को 97, बसपा को 14 और माकपा को 13 सीटें मिली हैं।

इसके अलावा चार जिला परिषदों में 106 सदस्यों के लिए भी मतदान हुआ था। इनमें से कांग्रेस उम्मीदवारों ने 57 सीटों पर जीत हासिल की, जबकि बीजेपी 35 सीटों पर जीत हासिल करने में सफल रही। वहीं बसपा को एक सीट, माकपा को दो और निर्दलीय उम्मीदवारों को पांच सीटों पर जीत मिली।

तीन चरणों में हुआ था मतदान

बता दें कि राजस्थान के इन चार जिलों में जिला परिषद और पंचायत समिति के सदस्यों के लिए तीन चरणों में मतदान हुआ। चुनाव में कुल 2,251 उम्मीदवार मैदान में थे। जिसमें पंचायत समिति के लिए 1,946 और जिला परिषद के 305 उम्मीदवार शामिल थे।  

Back to top button