IND vs AUS: तीसरे टेस्ट के लिए भारतीय टीम घोषित, रोहित शर्मा उप-कप्तान

सिडनी। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला कल 7 जनवरी से सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (SCG) पर खेला जाएगा। इस तीसरे टेस्ट के लिए भारतीय टीम की घोषणा कर दी गई है।

BCCI के आधिकारिक ट्विटर हैंडल के अनुसार तीसरे टेस्ट के लिए भी आजिंक्य रहाणे को कप्तानी सौंपी गई है, जबकि मंयक अग्रवाल की जगह टीम में आए रोहित शर्मा को उप-कप्तान बनाया गया है। इस मैच में नवदीप सैनी का टेस्ट डेब्यू भी हो रहा है।

टीम इस प्रकार है-

आजिंक्य रहाणे (कप्तान), रोहित शर्मा (उप-कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वेर पुजारा, हनुमा बिहारी, रिषभ पन्त (विकेटकीपर) रविन्द्र जडेजा, आर. आश्विन, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, नवदीप सैनी (डेब्यू)  

सिडनी में ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा भारी है। ऑस्ट्रेलिया ने यहां भारत के खिलाफ 12 मैच खेले हैं, जिसमें उसने 5 जीते और एक हारा है। फिलहाल, सीरीज 1-1 की बराबरी पर है।

Back to top button