ISKCON ने मेनका गांधी को भेजा 100 करोड़ रुपये का मानहानि नोटिस

भारतीय जनता पार्टी सांसद मेनका गांधी ने हाल ही में इंटरनेशनल सोसाइटी फॉर कृष्णा कॉन्शसनेस (ISKCON) पर कई गंभीर आरोप लगाए थे| ISKCON ने इन आरोपों को निराधार बताते हुए मेनका गांधी को 100 करोड़ रुपये का मानहानि नोटिस भेजा है|  

Image Credit : Social Media

हाल ही में सोशल मीडिया पर मेनका गांधी का एक वीडियो वायरल हो रहा था जिसमें उन्होंने ISKCON पर संगीन आरोप लगाया था और इतना ही नहीं उन्होंने ISKCON को देश की सबसे बड़ी धोखेबाज संस्था बताया था| ISKCON कोलकाता के उपाध्यक्ष राधारमण दास ने कहा कि इस्कॉन के भक्त, समर्थक इन अपमानजनक, निंदनीय और दुर्भावनापूर्ण आरोपों से बहुत दुखी है| हम इस्कॉन के खिलाफ भ्रामक प्रचार के खिलाफ न्याय के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेंगे|

मेनका गांधी वीडियो में कह रही थी, ” ISKCON गौशालाएं स्थापित करता है और इसके लिए सरकार से जमीन का बड़ा टुकड़ा लेता है और असीमित लाभ भी कमाता है|” उन्होंने दावा किया था, वे हाल ही में (आंध्र प्रदेश) में उनकी (ISKCON) अनंतपुर गौशाला का दौरा करने पहुंची थीं वहां एक भी गाय अच्छी स्थिति में नहीं थी| उन्होंने कहा था, ”गौशाला में कोई बछड़ा नहीं था, जिसका मतलब है कि सभी को बेच दिया गया” और कहा कि ISKCON अपनी सारी गायें कसाइयों को बेच रहा है| इस तरह का काम उनसे ज्यादा कोई और नहीं करता है| ये वही लोग हैं, जो सड़क पर ‘हरे राम हरे कृष्णा’ का जाप करते हुए घूमते हैं और कहते हैं कि उनका पूरा जीवन दूध पर निर्भर है|

ISKCON ने मेनका गांधी के आरोपों को झूठा और निराधार बताया था| संस्था की तरफ से कहा गया था कि पूर्व केंद्रीय मंत्री के बयानों से वे हैरान हैं| ISKCON के राष्ट्रीय प्रवक्ता युधिष्ठिर गोविंदा दास ने एक बयान में कहा है कि ISKCON ने दुनिया के कई हिस्सों में गाय संरक्षण का बीड़ा उठाया है| खासतौर पर ऐसे इलाकों में, जहां गोमांस लोगों का मुख्य आहार है| ISKCON के युधिष्ठिर गोविंदा दास ने कहा था, ”वर्तमान में इस्कॉन की गौशाला में जो गायें हैं, उनमें से ज्यादातर को त्याग दिए जाने या घायल होने के बाद लाया गया है| कुछ ऐसी भी हैं, जिन्हें हत्या से बचाए जाने के बाद हमारे पास लाया गया था|”

Back to top button