केरल: कोच्चि में ईसाइयों के प्रार्थना सभा में 5 धमाके, 1 की मौत,30 से ज्यादा घायल
केरल के एर्नाकुलम में कलामसेरी स्थित एक कन्वेंशन सेंटर में तीन जबरदस्त धमाके हुए हैं. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, जिस समय यह धमाके हुए उस समय कन्वेंशन सेंटर यहोवा के साक्षियों की प्रार्थना चल रही थी. धमाकों में एक शख्स की मौत हो गई है जबकि 20 से अधिक लोग घायल बताए जा रहे हैं जिन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

पुलिस ने घटना स्थल को अपने कण्ट्रोल में ले लिया है. राहत और बचाव कार्य जारी है. केरल के कोच्चि में एक कन्वेंशन सेंटर में एक के बाद एक पांच धमाके होने से हड़कंप मच गया है. इस धमाके में एक महिला की मौत हो गई जबकी लगभग 25 लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि ये धमाके रविवार सुबह उस वक्त हुए जब ईसाई कन्वेंशन सेंटर में प्रार्थना सभा चल रही थी.

मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची कलामासेरी पुलिस अधिकारीयों की टीम ने बताया कि, फिलहाल विस्फोट के कारण का पता नहीं चल पाया है. पुलिस ने घटना स्थल की चारों तरफ से घेराबंदी कर दी है बताया जा रहा है कि जिस वक्त ये धमाका हुआ समय कन्वेंशन सेंटर में हजारों लोग मौजूद थे.
पुलिस ने की विस्फोट स्थल की घेराबंदी कर लिया है
घटना के बाद चारों तरफ अफरा तफरी मच गई. कलामासेरी पुलिस ने बताया कि सुबह 9 बजे धमाके की सूचना पुलिस को मिली. केरल के उद्योग मंत्री पी राजीव ने कहा कि विस्फोट स्थल की घेराबंदी कर ली गई है. हर आने जाने वाले पर कड़ी नजर रखी जा रही है. उधर मौके पर राहत और बचाव कार्य जारी है.
Kashmir is NOT the biggest challenge for India today, KERALA is. 🚨
— Ankit K Sekwal (@AnkitKSekwal) October 29, 2023
The government MUST act before we see a ‘Gaza Strip’ in India. 👀#Kerala #HamasTerrorists pic.twitter.com/xlSOMO02aL
स्वास्थ्य मंत्री का घायलों को बेहतर उपचार देने का निर्देश
धमाके में घायल सभी लोगों को कलामासेरी मेडिकल समेत आसपास के अस्पतालों में भर्ती कराया गया.जहां उनका इलाज किया जा रहा है. वहीं स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने धमाके के बाद सरकारी डॉक्टर्स को ड्यूटी पर आने को कहा है. उन्होंने सभी घायलों को बेहतर उपचार प्रदान करने के निर्देश दिए हैं.
सीएम पिनाराई विजयन ने घटना पर जताया खेद
केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने कहा कि यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण घटना है. हम घटना से जुड़े विवरण एकत्र कर रहे हैं. सभी शीर्ष अधिकारी एर्नाकुलम में हैं. डीजीपी भी घटनास्थल पर जा रहे हैं. हम इसे बहुत गंभीरता से ले रहे हैं. मैंने डीजीपी से बात की है. हमें जांच के बाद और अधिक विवरण प्राप्त करने की आवश्यकता है.
एनआईए और एनएसजी वारदात स्थल के लिए रवाना
उधर भारत के गृहमंत्री अमित शाह ने इस घटना को लेकर केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन से बात कर हालात की जानकारी ली. जिसके बाद गृहमंत्री ने राज्य में एनआईए और एनएसजी की टीम भेजने के निर्देश दिया . एनआईए और एनएसजी की टीम वारदात स्थल के लिए रवाना हो गई है.जांच पूरी होने तक केंद्रीय जांच एजेंसी की टीम वहीं रहेगी.