Koffee With Karan 8: रणवीर सिंह और दीपिका की शादी की Video की झलक, इमोशनल हुए करण जौहर
Bollywood Entertainment: करण जौहर का पॉपुलर चैट शो ‘कॉफी विद करण’ का नया सीजन फिर लौट रहा है. करण जौहर का शो जब भी आता है ये सुर्खियों का हिस्सा बना रहता है. शो में सेलेब्स अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में काफी कुछ बताते हैं जिसे जानने के लिए हर कोई एक्साइटेड रहता है. नए सीजन के पहले ही एपिसोड में करण जौहर इमोशनल हो गए. शो में दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की शादी की वीडियो दिखाई गई है.

एक बार फिर बॉलीवुड से लेकर साउथ तक के तमाम स्टार्स आएंगे और अपनी पर्सनल लाइफ पर खुलकर बातचीत करते दिखेंगे। ‘कॉफी विद करण सीजन 8’ का नया सीजन 26 अक्टूबर से आने वाला है।
‘कॉफी विद करण सीजन 8’ का प्रोमो वीडियो कुछ दिन पहले ही करण जौहर ने लॉन्च किया था। जहां उन्होंने फैंस से वादा किया था कि इस बार शो में बड़े खुलासे और बड़े स्टार्स देखने को मिलेंगे।

‘कॉफी विद करण सीजन 8’
‘कॉफी विद करण 8’ गुरुवार से शुरू हो गया है। 26 अक्टूबर से इसके नए एपिसोड शुरू हो जाएंगे। दर्शक अब नए सीजन के नए एपिसोड में बड़े सेलेब्स से रूबरू हो पाएंगे। करण जौहर अपने अंदाज में सवाल पूछेंगे और सेलेब्स की पर्सनल और प्रोफेशनल जिंदगी के बारे में दर्शकों के सामने लाएंगे।
#KoffeeWithKaran8: #KaranJohar TEARS UP after watching #DeepikaPadukone – #RanveerSingh‘s wedding video: “I am not in a relationship…”#KoffeeWithKaran #KWK @RanveerOfficial @deepikapadukone #KaranJohar #KWKS8OnHotstar https://t.co/KN77jNPXWF
— BollyHungama (@Bollyhungama) October 26, 2023
हर साल की तरह ‘कॉफी विद करण’ में फर्स्ट एंड लास्ट एपिसोड में गेस्ट बेस्ट ही होते हैं। इस साल शुरुआत रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण से होने वाली है। दोनों बॉलीवुड के पावरफुल कपल्स में से एक हैं। खास बात ये है कि दर्शक इस बात को जानना चाहते हैं कि आखिर क्यों रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण के तलाक के रियूमर्स सामने आए थे। संभव है कि इस एपिसोड में दोनों इस पर जवाब दें।
Once Deepika was told she’d find a man that would worship the floor she walks on… and yeah Ranveer Singh is that person 🤍
— 𝑺𝒉𝒓𝒆𝒚𝒂♡ (@callmeshreyaaa) October 26, 2023
The Perfect Couple 💕#KoffeeWithKaran#DeepVeerpic.twitter.com/PL0E9ShiCT
Oh my watching something so beautiful in the morning makes ur day beautiful💘Ranveer singh literally worships Deepika padukone.He has so much love for her it’s actually insane. Ranveer Singh is the GREENEST of flags,Wht an adorable man & wht an amazing husband😭🧡#KoffeeWithKaran pic.twitter.com/DOaD1UR6dR
— 𝑺𝒂𝒅𝒉𝒊𝒌𝒂🌙🪻 ll ❤️ (@Pari_Ki_Duniya_) October 26, 2023
‘कॉफी विद करण सीजन 8’ गेस्ट
कॉफी विद करण सीजन 8 के गेस्ट लिस्ट के बारे में मेकर्स ने अभी कुछ जारी नहीं किया है, हालांकि रणवीर और दीपिका का नाम कंफर्म है। इसके अलावा इस लिस्ट (संभावित) में सनी देओल का नाम भी हर किसी को चौंका रहा है। संभावित गेस्ट लिस्ट इस प्रकार होने की उम्मीद है –
1. दीपिका पादुकोण-रणवीर सिंह
2. सारा अली खान-अनन्या पांडे
3. आलिया भट्ट-करीना कपूर
4. कियारा आडवाणी-सिद्धार्थ मल्होत्रा
5. अजय देवगन-रोहित शेट्टी
6. सनी देओल