राजनीति: ‘राहुल गांधी ने देश के लिए अपनी जान दी’, खरगे का बयान..
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की फिसली जुबान राहुल गांधी को बताया शहीद। इस वीडियो को भाजपा ने अपने ऑफिशियल हैंडल से पोस्ट किया और यह सोशल मीडिया पर ट्रोल कर रही है।

विधानसभा चुनाव के बीच कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें उन्होंने राहुल गांधी को शहीद तक बता दिया। इसको लेकर बीजेपी जमकर चटखारे लेकर मजाक बना रही है। इस दौरान मल्लिकार्जुन खड़गे की भाषण देते समय जुबान फिसल गई और उन्होंने भाषण में कहा कि देश की एकता के लिए राहुल गांधी जी जैसे नेताओं ने अपनी जान दे दी। इसके बाद मल्लिकार्जुन खड़गे को अपनी गलती का एहसास हुआ तो, उन्होंने तत्काल अपनी गलती सुधार ली। लेकिन बीजेपी तो इस वीडियो को लेकर खड़गे का मजाक बनाते हुए सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल कर रही है।
बीजेपी ने ली खरगे के बयान पर चुटकी
बीजेपी ने मल्लिकार्जुन खरगे के चूक वाले बयान की एक छोटी से क्लिप अपने आधिकारिक X हैंडल से पोस्ट की है और कैप्शन लिखा, ”ये कब हुआ?”
दरअसल सोमवार को राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे हनुमानगढ़ और अनूपगढ़ के दौरे पर रहे। इस दौरान उन्होंने चुनावी सभाओं को संबोधित किया। खड़गे अपने भाषण की शुरुआत में कहने लगे कि, इस देश की एकता के लिए राहुल गांधी जैसे नेताओं ने अपनी जान दे दी है। यह सुनते ही मंच पर मौजूद कांग्रेस के नेताओं में खुसर-फुसर होने लगी। इस पर खड़गे को अपनी गलती का एहसास हुआ। उन्होंने तत्काल अपनी गलती सुधारते हुए कहा कि मैं माफी मांगता हूं। मैंने गलती से राजीव की जगह राहुल गांधी का नाम ले लिया।
मल्लिकार्जुन खड़गे की जुबान फिसलने के वीडियो को लेकर बीजेपी जमकर मजे ले रही है। इस वीडियो को भाजपा ने अपने ऑफिशियल X हैंडल से पोस्ट किया है। जिसमें कैप्शन में लिखा है ‘यह कब हुआ’। इस वीडियो के वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स भी बड़े चटकारे लेते हुए वीडियो पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। बता दें कि कांग्रेसी नेताओं की ओर से जबान फिसलने के कई वीडियो अब तक सामने आ चुके हैं। कांग्रेसी प्रत्याशी बाबूलाल नागर की सभा में भी उनकी जुबान फिसल गई। उन्होंने शोर मचा रहे लोगों को निर्देश देते हुए कहा कि कोई नारा नहीं लगेगा। बस अशोक गहलोत जिंदाबाद और राहुल गांधी मुर्दाबाद के नारे लगेंगे। इस वीडियो के सामने आने के बाद उनकी जमकर किरकिरी हुई।