MS Dhoni संग अफेयर पर साउथ एक्ट्रेस का खुलासा, बोलीं मेरा रिश्ता एक दाग…

टीम इंडिया के पूर्व विकेट कीपर कप्तान MS Dhoni की लवलाइफ शादी से पहले चर्चा का विषय रही है। हाल ही में एक एक्ट्रेस ने धोनी के बारे में ऐसा बयान दिया जिसे सुनकर हर कोई हैरान रह गया।

Raai Laxmi on Relationship with MS Dhoni: क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी (एमएस धोनी) अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर काफी खबरों में रहे हैं. उनके साउथ एक्ट्रेस राय लक्ष्मी संग अफेयर के खूब चर्चे रहे थे. राय लक्ष्मी ने एमएस धोनी संग रिलेशनशिप को लेकर बात की थी। बता दें कि 2008 से 2009 के बीच में राय लक्ष्मी और एमएस धोनी के रिलेशनशिप की खबरें काफी चर्चा में थीं. दोनों को 2009 में IPL आफ्टर पार्टीज में साथ देखा गया था. धोनी एक्ट्रेस के बर्थडे बैश में भी पहुंचे थे।

धोनी के साथ रिश्ता एक दाग की तरह: लक्ष्मी

एक्ट्रेस लक्ष्मी राय ने कहा कि मैं ये बात मानने लगी हूं कि धोनी के साथ मेरा रिश्ता एक दाग या फिर निशान की तरह है, जो लंबे समय तक नहीं मिटेगा। मुझे तो ये सोचकर हैरानी होती है कि लोगों के पास अब भी इन सारी बातों पर डिस्कशन करने का टाइम है। धोनी के बाद भी मैं 3-4 रिलेशन में रही, लेकिन उसपर किसी ने ध्यान नहीं दिया।

धोनी और लक्ष्मी को कई बार साथ में देखा भी जा चुका है। दोनों ने दो साल तक एक-दूसरे को डेट किया। महेंद्र सिंह धोनी इस एक्ट्रेस की बर्थडे पार्टी में भी गए थे जहां उनके जिगरी सुरेश रैना भी साथ गए थे। कहा जाता है कि धोनी का पहला प्यार प्रियंका झा नाम की लड़की से था। जिसकी एक एक्सीडेंट में मौत हो गई। रिपोर्ट्स की मानें तो धोनी और लक्ष्मी का ब्रेकअप करियर च्वाइस की वजह से हुआ था। दोनों एक दूसरे से काफी अलग थे।

राय लक्ष्मी की बात करें तो उन्होंने मॉडलिंग से शुरुआत की थी और फिर एक्टिंग में एंट्री ली. उन्होंने तमिल, तेलुगू, मलयालम, कन्नड़ और हिंदी मूवीज में काम किया. उन्होंने 2005 में एक्टिंग डेब्यू किया था. वो तमिल फिल्म Karka Kasadara में नजर आई थीं. उन्होंने अजय देवगन के साथ फिल्म भोला में भी काम किया है. वो फिल्म अकीरा में भी नजर आईं. एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं।

Back to top button