अब कानपुर में भी होगी गंगा आरती, मां गंगा की अविरलता का साक्षी बनेगा अटल घाट

मंडलायुक्त डॉ. राजशेखर की एक नई पहल, अटल घाट पर प्रतिदिन होगी गंगा आरती
कानपुर। उप्र में कानपुर के मंडलायुक्त डॉ. राजशेखर एक नई पहल शुरू कर रहे हैं। इसके तहत अटल घाट पर प्रतिदिन गंगा आरती कराए जाने की योजना है। 27 नवंबर को इसका ट्रायल होगा।
इसके बाद हरिद्वार व काशी की तर्ज पर अटलघाट पर ही प्रतिदिन मां गंगा की आरती होगी ट्रायल के दौरान कोविड-19 के नियमो के तहत 100 लोग कार्यक्रम में शामिल होंगे।

मां गंगा की आरती का यह भव्य कार्यक्रम श्रीमद्भागवत परिवार सेवा समिति के तत्वाधान में संपन्न होगा।
समिति के प्रबंधक देश के सुप्रसिद्ध आचार्य पंडित शिवाकांत शास्त्री जी महाराज अपने आचार्यों द्वारा मां गंगा की महाआरती संपन्न कराएंगे।
इस संबंध में एक टेलीफोनिक वार्ता में पंडित शिवाकांत शास्त्री ने बताया कि जिस तरह हरिद्वार व काशी में संध्याकालीन गंगा आरती होती है, उसी सुन्दरता के साथ विद्वान आचार्यों द्वारा कानपुर के अटल घाट पर माँ गंगा की आरती होगी।
उन्होंने बताया कि 27 नवंबर को इसका रिहर्सल है लेकिन यह रिहर्सल भी हम लोग पूरे हृदय व भक्तिभाव के साथ कर रहे हैं, जिसमे समूचा प्रशासन व अन्य गणमान्य लोग शामिल होंगे।
पंडित शिवाकांत शास्त्री ने बताया कि रिहर्सल के पश्चात कोई एक तारिख निश्चित कर मुख्यमंत्री जी के करकमलों द्वारा इसका भव्य शुभारंभ कराया जाएगा। माँ गंगा की आरती का यह भव्य कार्यक्रम मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्रेरणा से ही हो रहा है।
उन्होंने बताया कि यह आरती प्रतिदिन श्रीमद्भागवत परिवार सेवा समिति के तत्वाधान में विद्वान आचार्यों द्वारा कराई जाएगी।
