OTT प्लेटफार्म पर आते ही TV की संस्कारी बहुओं ने किये हॉट और इंटीमेट सीन
हिना खान से लेकर श्वेता तिवारी और संजीदा शेख तक, टीवी की कई ऐसी संस्कारी बहुए हैं जिन्होंने ओटीटी पर आते ही शर्म-लिहाज छोड़कर कई हॉट और इंटीमेट सीन शूट कर चुकी है |
बॉलीवुड की कई हसीनाएं ऐसी हैं जिन्होंने टीवी की दुनिया में संस्कारी बहुओं का किरदार अदा किया था। इस लिस्ट में हिना खान और निया शर्मा से लेकर श्वेता तिवारी तक शामिल हैं। लेकिन ओटीटी प्लेटफॉर्म पर इन हसीनाओं का अलग ही रूप देखने को मिला, जिससे लोग भी हैरान रह गए थे। इन टीवी एक्ट्रेसेस ने ओटीटी प्लेटफॉर्म पर बेझिझक इंटीमेट सीन किया। उनका यह अवतार देख एक पल के लिए दर्शक भी हैरान रह गए थे।
संजीदा शेख (Sanjeeda Sheikh)
टीवी एक्ट्रेस संजीदा शेख दिन पर दिन बोल़्ड होती जा रही हैं। एक्ट्रेस ने सीरीज गहराइयां में बोल्ड अवतार दिखाया था। उनका यह रूप देख फैंस भी रहैरान रह गए थे।
हिना खान (Hina Khan)
हिना खान ने ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में संस्कारी बहू अक्षरा का किरदारअदा किया था। लेकिन ‘डैमेज्ड’ सीरीज से लेकर ‘हैक्ड’ तक में हिना खान ने कई इंटीमेट सीन किये।
निया शर्मा (Nia Sharma)
निया शर्मा ने जमाई राजा 2.0 के साथ-साथ ट्विस्टेड सीरीज में बोल्ड और इंटीमेट सीन किये थे। अपने एक वेब शो में उन्हें एक्ट्रेस के साथ भी लिप लॉक करना पड़ा था।
त्रिधा चौधरी (Tridha Chaudhary)
एक्ट्रेस त्रिधा चौधरी ने ‘चार्जशीट‘ और ‘आश्रम‘ जैसी सीरीज में इंटीमेट सीन शूट किये थे। ‘आश्रम‘ में बॉबी देओल के साथ त्रिधा चौधरी की केमिस्ट्री खूब पसंद की गई थी।
दिव्या अग्रवाल (Divya Agarwal)
एक्ट्रेस दिव्या अग्रवाल ने ‘रागिनी एमएमएस रिटर्न्स 2′ और ‘कार्टल‘ सीरीज में लव-मेकिंग सीन शूट किये थे। अपनी एक सीरीज में एक्ट्रेस वरुण सूद के साथ नजर आई थीं।