
पीएम ने गहलोत सरकार पर साधा निशाना, आप आराम करो, राजस्थान हम संभाल लेंगे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज राजस्थान के जोधपुर दौरे पर हैं। उन्होंने यहां पांच हजार से अधिक के प्रोजेक्ट का लोकार्पण और शिलान्यास किया।

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के गढ़ जोधपुर में जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने राजस्थान सरकार पर जमकर निशाना साधा. पीएम मोदी ने कहा कि राजस्थान को देश के विकास का इंजन बनाने के लिए भारतीय जनता पार्टी संकल्पबद्ध है. पीएम मोदी ने कहा कि कल ही भाजपा सरकार ने तय किया है कि अब उज्ज्वला की लाभार्थी बहनों को केंद्र सरकार की तरफ से गैस सिलेंडर सिर्फ 600 रुपये में मिलेगा.
मुख्यमंत्री गहलोत पर सरकारी कार्यक्रम में मौजूद ना रहने पर तंज कसते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा- मैं सरकारी कार्यक्रम से आ रहा हूं, लेकिन वहां मुख्यमंत्री गायब थे। क्योंकि उनको मोदी पर इतना भरोसा है कि मोदी आएगा तो सब ठीक हो जाएगा। मैं भी उनको कहता हूं कि अब आप आराम कीजिए, हम संभाल लेंगे।
कांग्रेस के कुशासन ने राजस्थान में अपराध बढ़ाए
केंद्र सरकार राजस्थान के विकास के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है। लेकिन 5 साल में कांग्रेस के कुशासन ने दंगों, दलितों, महिलाओं के खिलाफ अपराध और भ्रष्टाचार में राजस्थान को टॉप पर पहुंचा दिया। क्या आपने राजस्थान को तबाह करने के लिए लूटने के लिए कांग्रेस को वोट दिया था।
फिल्म वैक्सीन वॉर का किया जिक्र
गर्व की बात है भारत ने कोरोना वैक्सीन बनाकर दुनिया के करोड़ों लोगों का जीवन बचाया। लेकिन कांग्रेस का इस मेड इन इंडिया वैक्सीन से भी परेशानी हो रही है। हमारे प्रयास, वैज्ञानिकों की चर्चा हो रही है। आजकल एक फिल्म आई है वैक्सीन वॉर, जिसमें वैज्ञानिकों की मेहनत दिखाई गई है।हर भारतीय को फिल्म देखने के बाद गर्व हो रहा है कि हमारे वैज्ञानिक ऐसा-ऐसा काम किए हैं.मैं फिल्म बनाने वालों को भी बधाई देता हूं कि आपने फिल्म बनाने के साथ-साथ देश के वैज्ञानिकों और विज्ञान को महत्व दिया.आने वाली पीढ़ी को यह बहुत काम आने वाला है.’
भाजपा सरकार राजस्थान को टूरिज्म में नंबर एक बनाएगी
भाजपा का संकल्प राजस्थान को टूरिज्म में नंबर वन राज्य बनाने का है। बनना चाहिए या नहीं, कौन बना सकता है। आपका जवाब गलत है। मोदी नहीं बना सकता। ये आपका एक वोट बना सकता है। आपके वोट की ताकत से राजस्थान में भाजपा सरकार बनेगी और राजस्थान टूरिज्म में नंबर वन बनेगा।
5 साल में कांग्रेस एक कदम नहीं चली, बल्कि 24 घंटे कुर्सी का खेल चला
आप सबने लाल डायरी के बारे में सुना है। लोग कहते हैं लाल डायरी में कांग्रेस के करप्शन की हर काली करतूत है। लाल डायरी के काले राज खुलने चाहिए कि नहीं। हिसाब चुकता होना चाहिए कि नहीं। बेईमानों को सजा होनी चाहिए या नहीं। कांग्रेस सरकार लाल डायरी के राज खुलने देगी क्या, सच सामने आने देगी। अगर आप चाहते हैं ये सच सामने आए तो भाजपा सरकार बननी चाहिए।
राजस्थान में रोजगार लाएगी भाजपा सरकार : कांग्रेस के पेपर लीक माफिया ने यहां का लाखों युवाओं का भविष्य बर्बाद कर दिया है। राजस्थान का युवा इंसाफ मांग रहा है। चुनाव के समय बेरोजगारी भत्ते का वादा करने वाली कांग्रेस सरकार ने युवाओं को पेपर लीक माफिया के हवाले कर दिया है। आप याद रखिएगा, भाजपा आएगी रोजगार लाएगी। पेपर माफिया को निपटाएगी।
कांग्रेस भाजपा का विरोध करते-करते भारत का विरोध करने लगी
अमेरिका, जापान, सिंगापुर, दुनिया में भारत का डंका बज रहा है, लेकिन कांग्रेस को इससे दुख होता है। भाजपा सरकार ने दसवें नंबर से 5वें नंबर की आर्थिक ताकत बना दिया है। कांग्रेस को इससे भी परेशानी है। आप देखना कुछ ही साल में मोदी भारत को पहले तीन में पहुंचा देगा।