प्रशिक्षु IPS अधिकारियों को पीएम मोदी का मंत्र- अपराध से निपटने के लिए प्रयोग जरूरी

pm modi addressed trainee ips

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज 2019 बैच के आईपीएस प्रोबेशनर्स के साथ संवाद किया।

तेलंगाना स्थित सरदार वल्लभभाई पटेल राष्ट्रीय पुलिस अकादमी में भारतीय पुलिस सेवा के प्रशिक्षुओं अधिकारियों को वर्चुअली संबोधित करते पीएम मोदी ने कहा, ‘व्यावसायिकता और फिटनेस हमारी पुलिस की दो सबसे महत्वपूर्ण जरूरतें हैं, आप जैसे युवा पुलिस व्यवस्था में इस तरह के सुधारों को अधिक आसानी से बेहतर कर सकते हैं और उन्हें आगे बढ़ा सकते हैं।’

पीएम मोदी ने कहा, ‘अगर पुलिस अपने बल में फिटनेस को बढ़ावा देगी तो समाज के युवा फिट रहने के लिए और अधिक प्रेरित होंगे।’

पीएम मोदी ने ट्रेनी अधिकारियों से कहा कि आप जैसे युवाओं पर बड़ी जिम्मेदारी है। महिला अफसरों की भूमिका भी अहम है। प्रधानमंत्री ने कहा कि अफसरों की पढ़ाई देश सेवा में काम आती है।

इस दौरान एक ट्रेनी से प्रधानमंत्री ने कहा कि युवा अफसरों पर सबसे बड़ी जिम्मेदारियां है। पीएम मोदी ने कहा कि नए संकल्प से इरादे से आगे बढ़ना है।

अपराध से निपटने के लिए नया प्रयोग जरूरी है। पीएम ने सत्याग्रह आंदोलन का जिक्र करते हुए कहा कि गांधी ने सत्याग्रह के दम पर अंग्रोजों की नींव हिलाई थी। 

इस अवसर पर गृह मंत्री अमित शाह और गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय भी वर्चुअली जुड़े। इस संवाद में 144 ट्रेनी पुलिस अधिकारी शामिल रहे। 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक ट्वीट में कहा था, ’31 जुलाई को सुबह 11 बजे सरदार वल्लभभाई पटेल राष्ट्रीय पुलिस अकादमी के आईपीएस प्रोबेशनरों से बातचीत करेंगे। ये प्रोबेशनर आने वाले वर्षों में महत्वपूर्ण पुलिस जिम्मेदारियां संभालेंगे।’

बता दें कि तेलंगाना स्थित सरदार वल्लभभाई पटेल राष्ट्रीय पुलिस अकादमी में अखिल भारतीय सिविल सेवा परीक्षा के आधार पर चुने गये भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के अधिकारियों को प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है।

Back to top button