PM Modi: कैलाश में शिव आराधना, सेना के जवानों से भी की मुलाकात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तराखंड के पिथौरागढ़ पहुंचे हैं। यहां उन्होंने पार्वती कुंड में पूजा अर्चना की। इस दौरान पीएम मोदी डमरू और घंटा बजाते भी नजर आए। पार्वती कुंड में दर्शन-पूजन करने के बाद पीएम नरेंद्र मोदी गूंजी गांव पहुंचे। उन्होंने आदि कैलाश का दर्शन किए।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को उत्तराखंड दौरे पर पहुंचे। सबसे पहले पीएम मोदी ने पिथौरागढ़ में पार्वती कुंड और आदि कैलाश के दर्शन किए। पार्वती कुंड में पीएम मोदी ने पूजा की। इस दौरान पीएम मोदी खास वस्त्र पहने नजर आए। इसके बाद पीएम मोदी ने गुंजी गांव का दौरा किया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज उत्तराखंड के दौरे पर है। पीएम मोदी सुबह-सुबह पिथौरागढ़ पहुंचे। पीएम मोदी ने पार्वती कुंड में पूजा अर्चना की। पीएम मोदी का ये दौरा काफी खास है। पिथौरागढ़ से ही प्रधानमंत्री उत्तराखंड को अरबों रुपये की सौगात देंगे। कई योजनाओं का शिलान्यास करेंगे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय सीमा से सटे गुंजी गांव का भी दौरा किया। इस खास मौके पर पीए मोदी का भव्य स्वागत किया गया। यहां के स्थानीय महिला और पुरुषों ने पीएम मोदी का स्वागत किया। पीएम मोदी ने स्थानीय कलाकारों, भारतीय सेना, आईटीबीपी और बीआरओ कर्मियों के साथ भी बातचीत की। इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुंजी गांव में उत्तराखंड के पारंपरिक संगीत वाद्ययंत्र पर हाथ आजमाया।
पीएम मोदी यहां से गुंजी गांव पहुंचे. जहां उन्होंने सेना, आईटीबीपी जवानों से मुलाकात कर उनका उत्साह बढ़ाया. पीएम मोदी ने बीआरओ कर्मियों के साथ स्थानीय लोगों से भी बातचीत की. पीएम मोदी यहां से दोपहर में अल्मोड़ा के जागेश्वर जाएंगे. वे यहां जागेश्वर धाम में पूजा और दर्शन करेंगे. लगभग 6200 फीट की ऊंचाई पर स्थित जागेश्वर धाम में लगभग 224 पत्थर के मंदिर हैं.
PM Modi mingles with locals, interacts with ITBP personnel at Gunji village of Uttarakhand
— ANI Digital (@ani_digital) October 12, 2023
Read @ANI Story |https://t.co/pxpEJXLVOs#PMModi #Uttarakhand #ITBP pic.twitter.com/lJQJANmuVD
इसके बाद पीएम दोपहर 2:30 बजे पिथौरागढ़ पहुंचेंगे. जहां वे ग्रामीण विकास, सड़क, बिजली, सिंचाई, पेयजल, बागवानी, शिक्षा, स्वास्थ्य और आपदा प्रबंधन जैसे क्षेत्रों से जुड़ी लगभग 4200 करोड़ रुपये की विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन, लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे.