पाकिस्तान बॉर्डर पर लगा BHARAT का सबसे ऊंचा तिरंगा, 40 मंजिल जितना ऊंचा

अमृतसर में अटारी बॉर्डर के पास भारत देश का सबसे ऊंचा तिरंगा लगाया जा रहा है, इस तिरंगे झंडे को NHAI द्वारा लगवाया गया है. पाकिस्तान की सीमा के कई किलोमीटर अंदर तक से आसानी से देखा जा सकता है. इसकी ऊंचाई 418 फीट रखी गई है और इस पर जो तिरंगा लगाया जाएगा उसका क्षेत्रफल करीब 1100 गज के बराबर है.

इमेज क्रेडिट- सोशल मीडिया प्लेटफार्म

अमृतसर में गुरुवार को केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी देश का सबसे ऊंचा तिरंगा झंडा फहराने वाले हैं. यहां पर देश का अभी तक का सबसे ऊंचा झंडा लगाया गया है. इस तिरंगे की कई खासियतें हैं कि झंडे को पाकिस्तान के बॉर्डर पर काफी दूर से भी देखा जा सकेगा. इसकी ऊंचाई 40 मंजिल जितनी होगी और झंडे का क्षेत्रफल करीब 1000 गज के आसपास होगा.

इस तिरंगे झंडे को गुरुवार दोपहर करीब 3-4 बजे के आस-पास नितिन गडकरी फहराएंगे. दरअसल अटारी बॉर्डर पर भारत ने तिरंगा झंडा लगाया था जो कि करीब 360 फीट ऊंचा था. इसके बाद पाकिस्तान ने यहां पर झंडा बनवाया था जो कि करीब 400 फीट था और भारत के झंडे से ऊंचा था. इसी के बाद अब इस झंडे को लगाया जा रहा है कि जो कि पाकिस्तान के झंडे से भी करीब 18 फीट ऊंचा है.

झंडे की ऊंचाई 418 फीट रखी गई है. इसके स्तंभ को साधने के लिए जमीन पर करीब 4 फीट ऊंचा प्लेटफॉर्म भी बनाया गया है. इस तिरंगे झंडे को पुराने झंडे से थोड़ी ही दूरी पर बनाया गया है जो कि स्वर्ण द्वार के ठीक सामने आ है. इससे पहले यहां पर 2017 में ऊंचा झंडा लगाया गया था जिसके बाद अब इस भव्य और सबसे ऊंचे झंडे को नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया के द्वारा लगाया गया है.

भारत के इस तिरंगे में 90 किलो का कपड़ा

पाकिस्तान की बॉर्डर के कई किलोमीटर अंदर से इस झंडे को साफ देखा जा सकेगा. इस भव्य तिरंगे के निर्माण में 90 किलो कपड़ा इस्तेमाल किया गया है जो कि अपने आप में बहुत आश्चर्यजनक है. यहां पर फहराने के लिए 5 तिरंगे झंडे रखे गए हैं. बता दें कि सिर्फ तिरंगे का क्षेत्रफल 1100 गज के आसपास होगा. यानी यहां पर जो तिरंगा लगाया जाना है उसकी लंबाई और चौड़ाई 120*80 फीट होगी. जो कि करीब 9,600 स्केयर फीट होगा.

बताते चलें कि देश में अभी तक सबसे ऊंचा तिरंगा कर्नाटक के बेलगाम में लगाया गया है जिसकी ऊंचाई 360 फीट के आस-पास है, जो कि अटारी बॉर्डर पर लगाए गए झंडे से महज 0.8 फीट ही ऊंचा है.

Back to top button