राजस्थान: बीटीपी के दो विधायकों ने गहलोत सरकार से वापस लिया समर्थन

जयपुर। राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार का समर्थन कर रही भारतीय ट्राइबल पार्टी (बीटीपी) के दो विधायकों ने सरकार से अपना समर्थन वापस ले लिया है। 

बता दें कि साल 2020 की शुरुआत में जब तत्कालीन उप-मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने नाराजगी जताई थी, तब बीटीपी के दोनों विधायकों ने अशोक गहलोत सरकार का समर्थन किया था।

बताया जा रहा है की बीटीपी के समर्थन लेने के पीछे पंचायत समिति चुनाव में मिली हार है। बीटीपी के प्रदेशाध्यक्ष वेलाराम घोघरा ने कहा कि पंचायत समिति चुनाव से भाजपा और कांग्रेस का असली चेहरा सामने आ गया।

उन्होंने कहा इन दोनों पार्टियों की ‘मिलीभगत’ से वह डूंगरपुर में अपना जिला प्रमुख और तीन पंचायत समितियों में प्रधान नहीं बना पाए, जबकि बहुमत उनके पास था। ऐसे में हम राज्य की गहलोत सरकार से अपने रिश्ते खत्म कर रहे हैं।

हालाँकि बीटीपी के दोनों विधायकों के समर्थन वापस लेने से गहलोत सरकार पर फिलहाल कोई फर्क नहीं पड़ेगा, क्योंकि पार्टी के पास राज्य में पूर्ण बहुमत है। राजस्थान में विधानसभा की कुल सीटे 200 हैं, जिनमें 118 विधायक गहलोत सरकार के पास हैं।

गहलोत ने कही थी सरकार गिराने की साजिश होने की बात

गौरतलब है कि कुछ दिन पहले अशोक गहलोत ने राज्य में एक बार फिर सरकार गिराने की हलचल शुरू होने का दावा किया था।

उन्होंने कहा था कि भाजपा राजस्थान और महाराष्ट्र में एक बार फिर कांग्रेस की सरकार गिराने की कोशिश कर सकती है। 

Back to top button