वियना में आतंकी हमला, मुंबई की तरह हो रही थी अंधाधुंध फायरिंग

वियना में लॉकडाउन लागू होने से पहले आतंकियों ने जमकर बरसाई गोली  

वियना। ऑस्ट्रिया की राजधानी वियना में आतंकी हमला हुआ है। यहां सोमवार शाम को लॉकडाउन लागू होने से पहले बाहर घूम रहे लोगों पर आतंकवादियों ने जमकर गोलियां बरसाईं।

मुंबई में 2008 में हुए आतंकी हमले की तरह वियना में भी आतंकियों ने पब्लिक प्‍लेस को निशाना बनाया और अंधाधुंध फायरिंग की।

इस आतंकी हमले में एक हमलावर समेत कम से कम 7 लोगों की मौत हुई है और 15 घायल जख्मी हुए हैं। वियना में कुल छह जगहों पर गोलीबारी हुई है।

यह भी पढ़ें

पाकिस्तान: धमाके में 7 लोगों की मौत, 70 से अधिक घायल

वैश्विक शक्ति बनकर उभर रहा है भारत, साथ काम करने को इच्छुक: अमेरिका

‘भारत हमला करने वाला है’ सुनकर कांपने लगे थे पाक सेना प्रमुख बाजवा

पाकिस्तान: कट्टरपंथियों ने बच्चे पर ईशनिंदा का आरोप लगा मंदिर में की तोड़फोड़

गृह मंत्री कार्ल नेहम्मर ने सरकारी प्रसारक ओआरएफ को बताया, ‘यह एक आतंकी हमला लगता है।’ उन्होंने कहा कि हमलावर राइफलों से लैस थे। सेना से शहर के अहम स्थलों की सुरक्षा करने को कहा गया है ताकि पुलिस हमलावरों का पीछा कर सके।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक आतंकियों को कोई डर नहीं था, वे घूम-घूमकर लोगों को मार रहे थे।  आतंकियों ने पुलिस अधिकारी को मार दी गोली।

बयां किया दहशत का वो मंजर

प्रत्यक्षदर्शी रब्बी स्क्लोमो होफमिस्टर ने बताया कि उन्होंने देखा कि सड़क पर बार के बाहर बैठे एक व्यक्ति को गोली मार दी गई।

उन्होंने कहा कि हमारी इमारत के बाहर कम से कम 100 गोलियां चलाई गई हैं। उन्होंने यह भी बताया कि सभी बारों ने बाहर मेजें लगा रखी थीं। यह लॉकडाउन लागू होने से ठीक पहले की शाम थी।

होफमिस्टर ने कहा कि आधी रात से ऑस्ट्रिया में अगले एक महीने के लिए सभी बार और रेस्तरां बंद हो जाएंगे और इसलिए बहुत सारे लोग बाहर घूमना-फिरना चाहते थे।

पूरे इलाके में सेना तैनात कर दी गई है, पुलिस पूरा शहर छान रही है। पुलिस का कहना है आतंकी दूसरे शहरों की तरफ भाग सकते हैं।

Back to top button