इस तारीख को खुलेंगे बदरीनाथ के कपाट, 22 अप्रैल को निकलेगी गाडू घड़ा यात्रा

Badrinath Dham

देहरादून। उत्तराखंड के चमोली जिले में स्थित करोड़ों हिंदुओं की आस्था के प्रतीक भगवान बद्री विशाल के धाम बदरीनाथ धाम के कपाट 8 मई 2022 को प्रात: 6 बजकर 15 मिनट पर श्रद्धालुओं के लिए खोले जाएंगे।

आज शनिवार को बसंत पंचमी के पावन पर्व पर आचार्य कृष्ण प्रसाद उनियाल ने नरेंद्रनगर स्थित राजदरबार में महाराजा मनुज्येंद्र शाह की जन्म कुंडली देखकर धाम के कपाट खोलने की तिथि निकाली, फिर घोषित की।

बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने की तारीख हुई तय,आठ मई से श्रद्धालु कर सकेंगे दर्शन

बता दें कि कोरोना महामारी की वजह से सरकार ने श्रद्धालुओं के चारधाम पर जाने पर रोक लगा दी थी, लेकिन पिछले वर्ष अनुमति मिलने के बाद श्रद्धालुओं की संख्या में इजाफा हुआ था।

गंगोत्री व यमुनोत्री धाम के कपाट पिछले साल नवंबर में देश विदेश के आम श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ को बंद हो गए थे। गंगोत्री धाम के कपाट 5 नवंबर को अन्नकूट के मौके पर तो यमुनोत्री धाम के कपाट 6 नवंबर को भैया दूज के अवसर पर विधि विधान पूजा अर्चना व वैदिक मंत्रोच्चार के साथ बंद हुए थे।

भगवान बद्री विशाल के महाभिषेक के लिए स्थानीय सुहागिन महिलाएं टिहरी सांसद महारानी माला राज्य लक्ष्मी शाह के नेतृत्व में 22 अप्रैल को राजदरबार में तिलों का तेल निकालेंगी। उसके बाद गाडू घड़ा यात्रा को लेकर डिम्मर पंचायत के लोग अपने गंतव्य के लिए प्रस्थान करेंगे।

इस अवसर पर नरेंद्र नगर राज महल में बद्रीनाथ धाम के रावल ईश्वर प्रसाद नंबूदरी,  राजेश नंबूदरी,  बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय, उपाध्यक्ष किशोर पंवार, सदस्य आशुतोष डिमरी, मुख्य कार्याधिकारी बीडी सिंह,

धर्माधिकारी भुवन चंद्र उनियाल, विशेष कार्याधिकारी राकेश सेमवाल, रमेश तिवारी, डॉ हरीश गौड़, प्रमोद नौटियाल, डिमरी धार्मिक केंद्रीय पंचायत के कार्यकारी अध्यक्ष विनोद डिमरी श्रीराम, आदि भी मौजूद थे।

Back to top button