J&K: लश्कर के शीर्ष कमांडर सहित दो आतंकी ढेर, इस महीने अब तक मारे गए 22 आतंकी

आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़

श्रीनगर। उत्तरी कश्मीर में बारामुला जिले के सोपोर के वारपोरा इलाके में शुक्रवार को हुई मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा के शीर्ष कमांडर फैयाज अहमद वार निवासी वारपोरा सोपोर समेत दो आतंकवादी मारे गए हैं।

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि मारे गए अन्य आतंकवादी के विदेशी होने की संभावना है। इस साल घाटी में लश्कर-ए-तैयबा से सबसे अधिक आतंकवादी मारे गए। फैयाज अहमद पर 10 लाख का इनाम घोषित किया गया था।

बता दें कि आतंकियों की मौजूदगी की सूचना पर पुलिस, सेना की 22 आरआर और सीआरपीएफ की एक संयुक्त टीम ने गुरुवार को ऑपरेशन शुरू किया था। आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों द्वारा दिए गए आत्मसमर्पण के प्रस्ताव को ठुकरा दिया था।

जिसके बाद जवानों ने मोर्चा संभाला, फैयाज अहमद वार और उसके साथी आतंकी को मार गिराने में सफलता पाई। इस महीने अब आतंकियों के खिलाफ नौ मुठभेड़ हुईं, जिनमें 22 आतंकी मारे गए।

मारे गए आतंकियों में लश्कर-ए-तैयबा के कई टॉप कमांडर शामिल हैं। आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा घाटी में खात्मे की कगार पर है।

2 जुलाईः पुलवामा में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में 5 आतंकियों को मार गिराया था। 

8 जुलाईः राजोरी में दो पाकिस्तानी आतंकियों को ढेर किया गया।

10 जुलाई: अनंतनाग में तीन आतंकी मारे गए।

12 जुलाईः राजोरी जिले के सुंदरबनी सेक्टर में दादल के जंगलों में तीन आतंकी मारे गए।

14 जुलाईः पुलवामा में तीन आतंकी मारे गए

17 जुलाईः श्रीनगर के दनमार इलाके में दो आतंकी इरफान और बिलाल अहमद मारे गए। 

18 जुलाईः शोपियां में में चक सादिक खान इलाके में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों लश्कर-ए-तैयबा का टॉप कमांडर इशफाक डार उर्फ अबू अकरम और माजिद इकबाल को मार गिराया। 

आज 23 जुलाई को लश्कर के शीर्ष कमांडर फैयाज अहमद वार और उसके एक साथी को मार गिराया।

Back to top button