Elvish Yadav की संपत्ति जब्‍त करेगा ED, स‍िंगर फाजिलपुरिया को लेकर भी हुई पूछताछ

Elvish Yadav: फेमस यू-ट्यूबर एल्विश यादव से ईडी ने से गुरुवार को आठ घंटे लंबी पूछताछ की। इस दौरान एल्‍व‍िश से गायक फाजिलपुरिया के गाने में प्रयुक्त सांपों को लेकर भी कई बार सवाल किया गया लेक‍िन वह चुप्पी साधे रहा।

प्रवर्तन निदेशालय ने यू-ट्यूबर और बिग बॉस ओटीटी विनर एल्विश यादव से रेव पार्टियों में सांपों के जहर की सप्लाई के मामले में गुरुवार को आठ घंटे लंबी पूछताछ की। एल्विश से गायक फाजिलपुरिया के गाने में प्रयुक्त सांपों को लेकर भी कई बार सवाल किया गया पर वह चुप्पी साधे रहा। सूत्रों के मुताब‍िक एल्विश व गायक फाजिलपुरिया की संपत्तियां जब्त किए जाने की भी तैयारी है। ईडी ने यू-ट्यूब से फाजिलपुरिया व एल्विश की कमाई को लेकर जानकारी भी जुटाई है।

करीब 8 घंटे तक गहन पूछताछ

ईडी के अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को एल्विश यादव से करीब 8 घंटे तक गहन पूछताछ की। उसे तीसरी बार तलब किया गया था। अधिकारियों के मुताबिक फाजिलपुरिया के जिस गाने के लिए एल्विश पर सांप मुहैया कराने का आरोप है, उससे 50 लाख रुपये से अधिक कमाई हुई थी। इस गाने के वितरण का जिम्मा मोहाली की कंपनी स्काई डिजिटल को दिया गया था। अब ईडी गाने से हुई कमाई से अर्जित संपत्तियों को जब्त करेगा। सूत्रों का कहना है कि एल्विश व गायक फाजिलपुरिया की संपत्तियां जब्त किए जाने की भी तैयारी है।

ईडी की जांच में सामने आया था कि सांप एल्विश ने उपलब्ध कराए थे। गौतमबुद्धनगर में नवंबर 2023 में रेव पार्टियों में सांपों के जहर की सप्लाई किए जाने को लेकर एफआइआर दर्ज कराई गई थी। ईडी ने एफआइआर को आधार बनाकर मामले में मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज कर छानबीन शुरू की थी

Back to top button