Vivek Bindra: 10 दिन में MBA, पत्नी से मारपीट, घर से बाहर तक विवादों में विवेक बिंद्रा?
Viral Controversy: मोटिवेशनल स्पीकर विवेक बिंद्रा (Vivek Bindra) आज कल गलत वजहों से सुर्खियों में हैं. विवेक बिंद्रा अपनी निजी और बाहर की जिंदगी को लेकर विवादों में सोशल मीडिया पर छाये हुए हैं. अब उनके खिलाफ FIR भी दर्ज हुई है।
मोटिवेशनल स्पीकर विवेक बिंद्रा मोटिवेशनल स्पीकर संदीप माहेश्वरी से विवाद के बीच एक नई मुसीबत में फंस गए हैं। उनके खिलाफ FIR दर्ज हुई है। पहले विवेक बिंद्रा एक अन्य मोटिवेशनल स्पीकर संदीप माहेश्वरी के साथ बयानबाजी को लेकर चर्चा में रहे. अब विवेक बिंद्रा की पत्नी ने उनके खिलाफ घरेलू हिंसा का मामला दर्ज कराया है. जिससे वह घर और बाहर दोनों मोर्चों पर मुश्किलों पर घिर गए हैं.
FIR Against Vivek Bindra: बता दें कि अभी 6 दिसंबर को शादी हुई। अभी हाथों से शादी की मेहंदी उतरी ही थी।अब 8 दिन में आखिर ऐसा क्या हो गया कि नई नवेली दुल्हन थाने पहुंच गई। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार उन पर उनकी पत्नी यानिका ने मारपीट करने के आरोप लगाए हैं। उसने पति (विवेक बिंद्रा) के खिलाफ FIR तक दर्ज करा दी। मामले से जुड़ा एक वीडियो भी पुलिस को दिया।
बिजनेस गुरु के नाम से प्रसिद्ध है –
सवाल यह है कि आखिर विवेक बिंद्रा ऐसा कौन सा काम करते हैं कि वो इतने मशहूर है. विवेक बिंद्रा की ख्याति मोटिवेशनल स्पीकर के तौर पर दुनिया भर में है. उन्हें अंतरराष्ट्रीय स्तर का मोटिवेशनल स्पीकर माना जाता है. इसके अलावा वह बड़ा बिजनेस प्राइवेट लिमिटेड (BBPL) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) और फाउंडर हैं. वह लोगों को बिजनेस और मार्केटिंग के गुर सिखाते हैं.
वह नया बिजनेस शुरू करने के बारे में भी बताते हैं, साथ ही जो लोग अपने बिजनेस को नए स्केल पर ले जाना चाहते हैं उनको भी टिप्स देते हैं. विवेक बिंद्रा दस दिनों में एमबीए कराने का भी दावा करते हैं. हालांकि उनके इस दावे पर लगातार सवाल उठते रहे हैं.
स्पीकर संदीप माहेश्वरी के साथ बयानबाजी
बात दें कि वर्ष 2023 का अंतिम महीना विवेक बिंद्रा के ग्रहों पर भारी पड़ता नजर आ रहा है. कुछ दिनों पहले ही वह अपने व्यवसायिक प्रतिद्वंद्वी संदीप माहेश्वरी के साथ विवाद को लेकर भी चर्चा में थे. यूट्यूबर संदीप माहेश्वरी के साथ उनकी बयानबाजी ने भी सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियां बटोरी थीं. इसके बाद पत्नी के साथ विवाद की वजह से वह एक और परेशानी में फंस गए हैं.
पत्नी के साथ मारपीट का आरोप
विवेक बिंद्रा और यानिका की शादी 6 दिसंबर को हुई थी. शादी के कुछ दिनों बाद ही बिंद्रा के खिलाफ पत्नी से मारपीट करने का केस नोएडा (गौतमबुद्ध नगर) के सेक्टर 126 थाने में दर्ज कराया गया. बिंद्रा के खिलाफ 9 दिसंबर को उनके साले वैभव ने शिकायत की थी. जिसके आधार पर 14 दिसंबर को एफआईआर दर्ज की गई. उन पर आरोप है कि उन्होंने अपनी पत्नी के साथ गाली गलौज और मारपीट की थी. मारपीट में उनकी पत्नी को काफी चोटें आई हैं. उनके सिर पर चोट है, जिसका इलाज चल रहा है. उन्हें कान से सुनना भी बंद हो गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
पत्नी को इतना पीटा कि कान का पर्दा फटा
यानिका ने नोएडा के सेक्टर-126 थाने की पुलिस को शिकायत देकर केस दर्ज कराया है। शिकायत पर एक्शन लेकर FIR 14 दिसंबर को दर्ज की गई थी, लेकिन मामला अब सामने आया है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, पुलिस विभाग ने FIR ऑनलाइन की तो मामला खुल गया। सवाल पूछे जाने पर पुलिस की तरफ से जवाब दिया गया है कि दोनों पक्षों को सुनने के बाद ही आगे कुछ का जा सकेगा। वहीं आरोप हैं कि विवेक ने पत्नी यानिका को इतनी बुरी तरह पीटा कि उनके कान का पर्दा तक फट गया।
मां से बहस के समय किया था बीच बचाव
रिश्तेदार के मीडिया में दिए बयान के अनुसार विगत 7 दिसंबर को देररात करीब 3 बजे विवेक अपनी मां प्रभा से किसी बात पर बहसबाजी कर रहे थे। यानिका (पत्नी) ने बीच बचाव करने का प्रयास किया तो विवेक ने उसे कमरे में बंद कर दिया और बुरी तरह पीटा। विवेक ने यानिका को इतना पीटा कि उसके पूरे शरीर पर घाव हैं। उसके कान का पर्दा फट गया, जिसका इलाज दिल्ली के एक प्राइवेट अस्पताल में चल रहा है। विवेक ने यानिका के बाल नोचे, जिससे सिर में भी घाव हैं। उसने मोबाइल तक तोड़ दिया।
अभी तक पुलिस के तरफ से किसी अधिकारिक बयान इस संदर्भ में नहीं दिया गया है. सिर्फ यह बताया गया है कि मामले की जाँच चल रही है.