Viral News: बच्चे के लिए अमीर पिता और खुद के लिए पति की तलाश में प्रेग्नेंट महिला..
China: 32 साल की एक महिला मैचमेकिंग ईवेंट में पहुंची थी. उसने बताया कि वो प्रेग्नेंट है और अपने बच्चे के लिए पिता और अपने लिए पति ढूंढ रही है. लोगों ने समझा कि महिला मजबूर है, लेकिन इसके पीछे वजह कुछ और ही थी.
दुनिया में कैसे-कैसे लोग हैं, आप सोच भी नहीं सकते हैं. अगर आप किसी पर आंख बंद करके भरोसा कर लेंगे तो आप कहीं भी धोखा खा सकते हैं. किसी को भी गरीब या मजबूर समझने से पहले हमेशा पड़ताल कर लें, ताकि आपके साथ वैसा नहीं हो, जैसा चीन में कुछ पुरुषों के साथ हुआ. चीन में जोड़ियां ढूंढने के लिए ईवेंट का आयोजन होता है। जिसमें लोग अपने पसंद के पार्टनर को ढ़ूंढ़ने आते हैं।
इसी ईवेंट के दौरान लड़की ने पुरूषों को प्रेग्नेंट होने का नाटक कर ऐसा बेवकूफ बनाया जिसे सुनकर आप भी हैरान रह जाएंगे। मामला चीन के सिचुआन प्रांत की है। महिला को ज्यादा सजा-धजा नहीं देखकर लोगों ने उसकी बात पर यकीन कर लिया। बेबी बंप देखने के बाद तो वे निश्चिंत ही हो गए थे कि महिला सच कह रही है। लेकिन इसके पीछे जो कहानी सामने आई, वो चौंकाने वाली थी.
महिला को अमीर पति की तलाश..
महिला चीन के मशहूर मैचमेकिंग कॉर्नर में पहुंची थी। उसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो गया, जिसमें वो हाथ में एक पेपर लेकर खड़ी है। पेपर पर लिखा है – ‘मैं 32 साल की हूं, सिंगल हूं, न प्रॉपर्टी है न कार, 5 महीने की प्रेग्नेंट हूं। मुझे पति के पास घर और कार होनी चाहिए और सैलरी 20 हज़ार युआन यानि करीब 2.36 लाख रुपये होनी चाहिए। साथ ही मेरे और मेरे बच्चे का साथ अच्छा व्यवहार भी करे।’
प्रेग्नेंट महिला के सच का खुलासा..
महिला कुछ पुरुषों को अच्छी भी लगी। महिला इनसे बात भी की। एक शख्स ने उससे कहा कि 40 साल के बेटे से वो शादी कर सकती है, लेकिन महिला उसे कम सैलरी की वजह से रिजेक्ट कर देती है। वीडियो वायरल होने के बाद पता चला कि ये महिला झूठ बोल रही थी। वो दरअसल एक सोशल मीडिया एनफ्लुएंसर है और अपने फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए उसने ये कहानी गढ़ी थी। पुलिस की पूछताछ के दौरान उसने सारा सच बताया।