Viral Video: ऑस्कर के मंच पर न्यूड John Cena, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
Oscar 2024: मशहूर रेस्टलर और हॉलीवुड एक्टर John Cena ने ऑस्कर में सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया। अभिनेता बिना कपड़ों के अवॉर्ड देने मंच पर पहुंचे जिसे देख हर कोई हैरान रह गया। जॉन सीना का एक वीडियो भी सामने आया है जो इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रहा है।
दरअसल, रेस्टलर और हॉलीवुड एक्टर जॉन सीना ने कुछ ऐसा किया जिसे देख सभी के होश उड़ गए। जॉन सीना ऑस्कर में कॉस्ट्यूम डिजाइन के लिए अवॉर्ड प्रेजेंट करने मंच पर पहुंचे तो इस दौरान उन्होंने कुछ भी नहीं पहना था। वह बिना कपड़े पहने ही मंच पर आ गए थे। ऑस्कर में जॉन सीना का ये अवतार देख शॉक रह गए। अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
A naked John Cena and Jimmy Kimmel bicker on stage at the 2024 #Oscars pic.twitter.com/1JYd5qth6F
— The Hollywood Reporter (@THR) March 11, 2024
वीडियो में देखा जा सकता है कि जिमी किमेल जॉन सीना को स्टेज पर अवॉर्ड के लिए बुलाते हैं। पहले तो जॉन सीना घबराहट की वजह से आने को तैयार नहीं होते लेकिन फिर जिमी उन्हें मनाते हैं। इस दौरान वह वहां मौजूद सभी कलाकारों को हिंट दे देते हैं कि जॉन सीना बिना कपड़ों के अवॉर्ड देने आएंगे।
जॉन सीना बिना कपड़ों के मंच पर आने से डरते हैं। वह मंच के पीछे से जिमी को आवाज लगाते हैं। वह कहते हैं कि वह न्यूड होकर नहीं जा सकते हैं। जिमी उन्हें मनाते हैं। फिर जॉन सीना माने और खुद को बेस्ट कॉस्ट्यूम वाले लिफाफे से प्राइवेट पार्ट को ढका और विनर की अनाउंसमेंट करने मंच पर आए। जॉन सीना को इस तरह देख सभी लोग ठहाके मारकर हंसने लगा। आखिर में जॉन सीना को एक पर्दे से ढक दिया गया। उनका यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।