Viral News: एल्विश यादव के लिए राहत की खबर, कोर्ट ने दी यूट्यूबर को बेल?
Viral News: सोशल मीडिया पर एल्विश यादव को लेकर बड़ी राहत मिलने की खबर सामने आई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्हें बेल मिल गई है।
एल्विश यादव को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक यूट्यूबर को बेल मिल गई है। इस खबर से उनके फैंस बेहद खुश नजर आ रहे हैं। रेव पार्टी में सांपों के जहर की सप्लाई मामले में जेल गए एल्विश यादव को बड़ी राहत मिल गई है।
एलविश के वकील का बयान हो रहा है वायरल
वायरल विडिओ मे एलविश के वकील कह रहे है कि माननीय कोर्ट द्वारा 50-50 हजार की दो स्योरिटी की उनको बेल मिल गई है। जमानती प्रक्रिया के बाद एलविश जाईल से बाहर आ जाएंगे।
🚨 BIG BREAKING
— 𝐌𝐀𝐒𝐓𝐄𝐑 (@CapXSid) March 22, 2024
Official Statement By Lawyer Of ELVISH Yadav On Bail Granted By the Court🙏#ElvishArmy #सुस्वागतम्_एल्विश_यादव #ElvishYadav pic.twitter.com/9vk2CxOthJ pic.twitter.com/wGMXyTGv0e