अनुपमा में होगा हाईवोल्टेज ड्रामा, श्रुति को मिलेगा अनुज साथ?

Anupamaa: स्टार प्लस मोस्ट पॉपुलर सीरियल अनुपमा में आज के एपिसोड में दिखाया जाएगा कि अनुपमा आध्या को सरप्राइज देने के लिए उसके बर्थडे की खास तैयारी करेगी। वहीं, अनुज उसे बता ही नहीं पाएगा कि आध्या उसे अपने पास नहीं देखना चाहती।

स्टार प्लस के सरियल अनुपमा में आज कल हाईवोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा है। अगर आज के एपिसोड की बात करे तो शुरुआत होती है आध्या से जो अपने जन्मदिन की डेकोरेशन देखकर काफी खुश होती है और अनुज को खुशी से गले लगाती है। लेकिन जैसे ही उसे पता चल जाता है कि अनुपमा ने अनुज के साथ डेकोरेशन की तो वह गुस्से में सारी डेकोरेशन खराब कर देती है। अनुज ये सब देखकर इमोशनल हो जाता है कि वह अनुपमा और आध्या के बीच की दरार कम नहीं कर पा रहा है। आध्या फिर अनु को बुरा भला कहती है कि जैसे अनुपमा ने उसका स्पेशल दिन खराब किया, वैसे ही उसका भी हो जाए।

श्रुति ने आध्या को अनुपमा के खिलाफ भड़काया

अनुपमा के रेस्टोरेंट में वहीं चेकिंग करने वाले आते हैं और अनुपमा उन्हें रेस्टोरेंट की खासियत बताती है और अपना खाना टेस्ट करवाती है। अभी तक सभी खाने से खुश होते हैं। आध्या फिर श्रुति के कहने पर अनुज से माफी मांगती है। वहीं श्रुति, अनुज से कहती है कि आध्या को जो मां चाहिए वो मैं हूं, ना कि जिसे तुम वापस लाने की कोशिश कर रहे हो। ये तुम अनुपमा को आध्या के लिए इस घर में लेकर आए थे, लेकिन आध्या को जब अनुपमा से इतनी दिक्कत है तो अनुपमा को यहां से जाना चाहिए। मुझे नहीं लगता कि अनुपमा के यहां रहने से आध्या कभी ठीक हो पाएगी। हम तीनों मैनेज कर लेंगे पर तुम अनुपमा को यहां से जाने के लिए बोल दो।

वहीं रेस्टोरेंट में एक कस्टमर चिल्लाने लगता है। तोषू उसके लिए पाव भाजी लेकर आता है, लेकिन वह चिल्लाता है कि मुझे छोले भूटूरे चाहिए। अनुपमा उनके पास जाती है और तोषू पर गुस्सा करती है। आध्या, अनुज और श्रुति के साथ नए रेस्टोरेंट में सेलिब्रेट करती है। वहीं अनुज सोचता है कि वह अनुपमा को कॉल करे और बताए कि हम यहां सेलिब्रेट कर रहे हैं। वहीं अनुपमा और बीजी को कुछ गलत होने का आभास होने लगता है।

Back to top button