एयर होस्टेज का दिखा घिनौना चेहरा, प्राइवेट पार्ट में छिपाकर सोने की तस्करी
पहली बार कोई एयर होस्टेस कुछ ऐसा करती हुई पाई गई है, जो गैरकानूनी ही नहीं, बल्कि बेहद घिनौना भी है. एयर होस्टेस की इस हरकत का खुलासा डायरेक्टरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस (डीआरआई) के एक ऑपरेशन के दौरान हुआ है. वहीं, इस एयर होस्टेस की इस हरकत का खुलासा होने के बाद हर कोई हैरान रह गया है.
दरअसल केरल के कन्नूर में एयर इंडिया की एक एयरहोस्टेस को सोना तस्करी करने के मामले में पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोप है कि सुरभि खातून नाम की एयरहोस्टेट अपने प्राइवेट पार्ट (मलाशय) में 1 किलो के करीब सोना छिपाकर भारत आ रहीं थीं, लेकिन इसकी सूचना किसी ने राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) के अधिकारियों को दे दी और सुरभि खातून गिरफ्तार हुई।
कन्नूर एयरपोर्ट पर हुई तलाशी
डीआरआई कोचीन द्वारा विशेष खुफिया जानकारी के आधार पर राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई-कन्नूर) के अधिकारियों ने 28 मई को मस्कट से कन्नूर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंची एक एयर होस्टेस को रोका। उसकी तलाशी ली गई। इस दौरान उसके मलाशय में छिपाकर रखे गए मिश्रित रूप से 960 ग्राम सोना बरामद किया गया। सोने को जिस तरह आकार देकर प्राइवेट पार्ट में रखा गया था, उसे देखकर अधिकारी हैरान रह गए। सोने को एक खास शेप दिया गया था। पुरुष जननांग के शेप में सोने को एयर होस्टेस के मलाशय में फिट कर दिया गया था। वह मस्कट से कन्नूर तक उसी हालत में पहुंची थी।
न्यायिक हिरासत में भेजी गई एयर होस्टेस
डीआरआई के सूत्रों के अनुसार, पूछताछ में इस एयर होस्टेस की पहचान खुशबू खातून के रूप में हुई है. एयर होस्टेस के कबूलनामे और बरामदगी के आधार पर उसे गिरफ्तार कर कोर्ट के समक्ष पेश किया गया, जहां से उसे 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. डीआरआई अब यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इस गोरखधंधे में इस एयरहोस्टेस के साथ कौन-कौन शामिल है.
उल्लेखनीय है कि यह अपनी तरह का पहला मामला है, जब किसी एयर होस्टेस को रेक्टम में सोना छिपाकर तस्करी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया हो. डीआरआई के सूत्रों के अनुसार, इस मामले की जांच अभी जारी है. संभव है कि इस मामले में शामिल अन्य लोगों की पहचान कर जल्द उन्हें गिरफ्तार किया जाए.
यह भी पढ़ें…
कम बजट में खूबसूरत और शानदार Hills Station, इन जगहों पर जरूर जाएं…
शादी की तुलना में लिव-इन रिलेशनशिप में बढ़ा युवाओं का रुझान
क्या आपका क्रेडिट स्कोर कम है तो करें ये काम, तेजी से बढ़ जाएगा सिबिल