
Bigg Boss OTT 3: शिवानी के सिर में पड़े जूं , घर में हुआ लेटेस्ट ड्रामा…
Bigg Boss OTT 3: बिग बॉस ओटीटी 3′ में कंटेस्टेंट के बीच हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा है। शिवानी कुमारी को लेकर घरवालों ने बहुत मजाक बनाया जब उन्हें पता चला कि शिवानी के सिर में जुएं हैं।
बिग बॉस ओटीटी 3 की कंटेस्टेंट शिवानी कुमारी किसी न किसी वजह से सुर्खियों में रहती हैं। कभी वह मिट्टी खाती हैं तो कभी नाटक करती हैं। वहीं अब शिवानी को लेकर एक बार फिर घर में चर्चा हुई है और इस बार वजह है उनके सिर में पड़े जूं। दरअसल, शिवानी के सिर में जूं हैं और जब इस बारे में बिग बॉस को पता चलता है तो वो बाकी कंटेस्टेंट्स को भी सतर्क रहने को बोलते हैं। लेटेस्ट ड्रामा शिवानी कुमारी को लेकर हो रहा है।
शिवानी के सिर में पड़े जूं
बिग बॉस कृतिका को बुलाते हैं और उन्हें जूं खत्म करने वाले प्रोडक्ट्स देते हैं। इसके बाद वह कृतिका को बोलते हैं कि सभी को कहिए कि सतर्क रहें क्योंकि ये फैल सकता है। अब इसके बाद कृतिका जब शिवानी को सामान देती हैं तो शिवानी सबक बताने से मना करती हैं, लेकिन कृतिका को सबको बोल देती हैं कि बिग बॉस ने सबको ध्यान से रहने को बोला है। बस फिर क्या था, सभी शिवानी का मजाक बनाते हैं।
शिवानी भी फिर सबके डिस्कशन करने से रोने लगती हैं। वह यह भी कहती हैं कि हमारे गांव में ये होता रहता है सबको। इसे इतना बड़ा मुद्दा बनाने की क्या जरूरत है। सना मकबूल, चंद्रिका दिक्षित और कृतिका मलिक शिवानी का सपोर्ट करते हैं। बाद में फिर कृतिका, शिवानी के बालों में कंघी करके जूं निकालती दिखी हैं।