रोबोट भी नहीं झेल पाया काम का दबाव, सीढ़ी से कूदकर दे दी जान

Robot Suicide Case: दुनिया में पहली बार एक अजीबोगरीब घटना हुई है। दक्षिण कोरिया में काम के बोझ के कारण एक रोबोट ने आत्महत्या कर ली है।

Robot Suicide Case: देश दुनिया में टेक्नोलॉजी से तमाम प्रकार के बदलाव हुए हैं। टेक्नोलॉजी के कारण ही इंडस्ट्री में कई सारे रोबोट देखने को मिले हैं जो बिल्कुल मानव जैसे काम कर रहे हैं। यह कहना गलत नहीं होगा कि काम करने के क्षेत्र में रोबोट ने इंसान का जगह ले ली है। लेकिन इसी बीच अब एक ऐसी खबर आई है जो लोगों को हैरत में डाल दिया है। दक्षिण कोरिया में एक रोबोट ने अपने दफ्तर की सीढ़ियों के ऊपर से नीचे अचानक छलांग लगा कर आत्महत्या कर ली है।

अधिक काम के कारण रोबोट तनाव में

डेली मिरर की रिपोर्ट के मुताबिक यह रोबोट नगरपालिका के लिए काम करता था। यह रोबोट पिछले एक साल से गुमी शहर के लोगों को प्रशासनिक काम में मदद कर रहा था। कुछ दिन पहले उसे सीढ़ियों के नीचे निष्क्रिय अवस्था में पाया गया। कुछ लोगों ने रोबोट को गिरने से पहले इधर-उधर घूमते हुए देखा था। उनका कहना है कि कुछ ऐसा लग रहा था कि जैसे कि कुछ गड़बड़ हो। माना जा रहा है कि अधिक काम के कारण रोबोट तनाव में भी था।

नगरपालिका के अधिकारी के मुताबिक रोबोट के पुर्जे एकत्र कर लिए गए हैं। इनका विश्लेषण वह कंपनी करेगी जिस कंपनी ने इसे डिजाइन किया है। यह रोबोट अन्य से काफी अलग था क्योंकि यह लिफ्ट बुला सकता था और ऊपर-नीचे जा सकता था।

Back to top button