
Bigg Boss OTT 3: चोरी करती पकड़ी गई कृतिका मलिक? बिग बॉस में सरेआम खुली पोल
बिग बॉस ओटीटी 3 (Bigg Boss OTT 3) कंटेस्टेंट कृतिका मलिक (Kritika Malik) अपने चोरी के किस्से को लेकर चर्चा बटोर रही हैं। उन्होंने बिग बॉस में अपने चोरी करने का किस्सा शेयर करते हुए बताया कि वो मंगल बाजार से क्लैचर और लिपस्टिक चुराया करती थीं।
Bigg Boss OTT 3: कृतिका मलिक पिछले कुछ दिनों से चर्चा बटोर रही हैं। शो के हालिया एपिसोड में उनके पति अरमान मलिक का विशाल पांडे से झगड़ा हो गया था। बात इतनी बढ़ गई थी कि थप्पड़ तक पहुंच गई। वहीं, अब कृतिका मलिक का बिग बॉस से एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने अपने चोरी करने का किस्सा सुनाया है। कृतिका मलिक ने हाल ही में खुद के बारे में मजेदार खुलासा करते हुए कहा कि वो मंगल बाजार में जाकर चोरी करती थीं। वो अक्सर बाजार से लिपस्टिक और क्लचर चुराया करती थीं।
बहन ने की थी पहली चोरी
Bigg Boss OTT 3 जैसे नेशनल प्लेटफॉर्म पर कृतिका ने अपनी बहन की चोरी का किस्सा भी शेयर किया। उन्होंने कहा कि जब वो पहली बार अपनी बहन के साथ बाजार गई थीं तब वहां एक दुकान के सामने इयर रिंग्स का ढेर लगा हुआ था, फिर उन्होंने देखा कि उनकी बहन ने हाथ बढ़ाकर कुछ इयर रिंग्स अपने जेब में रख लिए। अपनी बड़ी बहन को इस तरह से चोरी करते हुए देख कृतिका को यकीन हो गया कि वो भी आसानी से चोरी कर सकती हैं। हालांकि उनकी ये चोरी की आदत अभी छूटी है या नहीं इस बारे में उनकी तरफ से कोई खुलासा नहीं किया गया है।
आगे कृतिका कहती हैं कि जब वो मंगल बाजार (साप्ताहिक बाजार) जाती थीं तब वो वहां से लिपस्टिक और बालों में लगाने वाला क्लेचर चुराती थीं, लेकिन एक दिन उनकी चोरी पकड़ी गई। जब कृतिका ने क्लचर चुराने के लिए हाथ बढ़ाया तब पीछे से किसी ने उनका हाथ पकड़ लिया। पीछे मुड़कर देखने के बाद कृतिका को पता चला कि वो दुकानदार था. जब उस दुकानदार ने उनसे पूछा कि वो क्या कर रही हैं? तब उन्होंने बड़े ही आत्मविश्वास के साथ दुकानदार से कहा कि वो क्लचर खरीद रही हैं. लेकिन दुकानदार ने उनकी चोरी पकड़ते हुए कहा कि वो अच्छी तरह से जानते हैं कि कृतिका ये क्लचर चुरा रही हैं, क्योंकि उन्होंने पिछले हफ्ते भी उन्हें चोरी करते हुए देखा था