
Bigg Boss OTT 3: अरमान मलिक पर 11 साल की बच्ची से रेप का आरोप? FIR की कॉपी वायरल
Bigg-Boss OTT 3: पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस ओटीटी 3 में नजर आ रहे कंटेस्टेंट अरमान मलिक को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है।
Rape FIR Copy Against Armaan Malik: बिग बॉस ओटीटी 3 कंटेस्टेंट अरमान मलिक के रेप केस को लेकर सुर्खियों में है। सोशल मीडिया पर कानूनी कार्यवाही के कुछ डॉक्यूमेंट्स वायरल हैं। जिसमे दावा किया जा रहा है कि ये बिग बॉस कंटेस्टेंट अरमान पर हुए रेप केस की FIR कॉपी है। अब यह कॉपी बिग बॉस कंटेस्टेंट लवकेश कटारिया के ट्विटर हैंडल से भी शेयर की गई है। इसमें लड़की की तरफ से शिकायत की गई है कि ड्रग्स के इंजेक्शन लगाकर उसके साथ रेप किया। इस सारे कारनामे से उसकी वाइफ पायल वाकिफ थी।
अरमान मलिक पर रेप का आरोप?
रियलिटी शो बिग बॉस ओटीटी 3 में नजर आ रहे यूट्यूबर अरमान मलिक अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहते हैं. ऐसे में अब अरमान मलिक से जुड़ी एक चौंका देने वाली खबर सामने आई है। सोशल मीडिया पर अरमान पर 11 साल की बच्ची संग रेप के आरोपों की एफआईआर कॉपी सामने आई है। दरअसल साल 2019 में उनपर 11 साल की नाबालिग हाउसहेल्प संग रेप का आरोप है। एफआईआर कॉपी में लिखा गया है कि अरमान ड्रग्स का इन्जेक्शन देकर उसका रेप करता था।
This is the copy of FIR against #ArmaanMalik #ArmaanMalik has reportedly drugged & r@ped 11 Minor girl and his first wife #PayalMalik is aware about it too.
— Khabri 👂 (@real_khabri_1) July 16, 2024
DISGUSTING! #BiggBossOTT3 pic.twitter.com/mznsU5gu6p
ड्रग्स का इन्जेक्शन दे करता था रेप
इस वायरल हो रही तस्वीर में पीड़िता का पूरा बयान भी छपा हुआ है। इस सामने आई रिर्पोट में ये कहा जा रहा है कि अरमान ड्रग्स का इन्जेक्शन देकर उसका रेप करता था. पायल को सब पता था पर वो मुझे छुट्टी नहीं देती थी, वो मुझे पीटता भी था और मैं बहुत परेशान होती थी. अरमान उसे लेट आने पर थप्पड़ तक मार देता था और यब सब दुष्कर्म उसके साथ तब हुआ जब 2018 में अरमान का परिवार अहमदाबाद रहने चला गया था।
ऐसे में अरमान मलिक पर पॉस्को ऐक्ट के तहत एफआईआर दर्ज हुई थी और उनपर इसी के तहत केस चल रहा है. इस केस में आगे क्या हुआ क्या नहीं फिलहाल कोई अपडेट नहीं है. बता दें कि गलाट्टा इंडिया में इंटरव्यू के दौरान पायल से इस रेप केस पर सवाल किया गया था। इस पर उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया. वहीं अरमान मलिक यह कहते हुए इसे छुपा रहे हैं कि पायल के माता-पिता ने उन पर गलत आरोप लगाया है।