Anupama: अनुज की चली गई याददाश्त, अनुपमा को सामने देख दिया धक्का…

Anupama: लीप आने के बाद स्टार प्लस के मोस्ट पॉपुलर सीरियल अनुपमा में जबरदस्त ड्रामा देखने को मिल रहा है। जल्द ही अनु अपने अनुज से मिलेगी तो उसका बदला लुक देखकर काफी दुखी होगी। दूसरी तरफ बा एक बार फिर से अनु को बुरा-भला सुनाएगी।

Upcoming episodes of Anupama: रूपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर टीवी सीरियल ‘अनुपमा’ (Anupama) के आज के एपिसोड की शुरुआत पाखी के जन्मदिन से होगी। वनराज अपनी बेटी के लिए शाह हाउस में एक शानदार पार्टी रखेगा। पाखी शोऑफ करने के लिए पहले एक डांस परफॉर्मेंस देगी और फिर सबके सामने ये दिखाएगी कि वह अपनी बा से बहुत प्यार करती है। वह बा को पकड़कर डांस फ्लोर पर लेकर आएगी और उनके साथ जबरदस्ती डांस करने लगेगी।

भूल गया सबकुछ अनुज

अनुपमा के अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि अनुज और अनुपमा फाइनली एक-दूसरे से मिलेंगे, लेकिन अनुज उसे पहचान नहीं पाएगा. अनुज को इस हाल में देखकर अनु का दिल भर आएगा. उसकी हालत के लिए अनु खुद को दोषी मानेगी. अनुज, अनु का नाम लेता है, लेकिन उसे देखकर इग्नोर भी करता है. अनु को वो धक्का दे देगा और अनु हैरान हो जाएगी. अनुज को देखकर अनु फूट-फूटकर रोने लगेगी। अनुज जब आध्या और अनु से दूर हुआ, उसकी याददाश्त चली गई।

अनुपमा, संतों को अपने हाथ के बने लड्डू देगी। संत आपस में लड्डू बांट लेंगे। वे एक लड्डू अनुज को भी देंगे। लड्डू खाते ही अनुज की आंखों में आंसू आ जाएंगे। संत कहेंगे, ‘ये तो कभी कुछ नहीं खाता। आज कैसे खा लिया।’ इसके बाद, अनुपमा की मुलाकात बा से होगी। अनुपमा अपने और बा के बीच चीजें ठीक करने की कोशिश करेगी, लेकिन बा उस पर घर तोड़ने का इल्जाम लगाएंगी। बा कहेंगी कि अनुपना ने दो घर तोड़े हैं, एक अनुज का और एक उसका और हसमुख यानी बापूजी का।

Back to top button