सलमान ने Shark Tank फेम गेस्ट को कहा दोगला! गलत खबर फैलाने पर भड़के भाईजान…

Big Boss 18: अश्नीर ग्रोवर बिग बॉस 18 में आने वाले हैं। अश्नीर के शो में आने पर दर्शक काफी एक्साइटेड हैं। Salman Khan ने Ashneer Grover को उनके पुराने बयानों के लिए लताड़ा। अशनीर की सिट्टी-पिट्टी गुम हो गई।

Big Boss 18 के वीकेंड का वार पर सलमान खान कंटेस्टेंट की तो क्लास लेते हुए नजर आएंगे। Shark Tank India फेम Ashneer Grover अपने बयानों के लिए जाने जाते हैं. अक्सर उनके बयान चर्चा का विषय बन जाते हैं। इतना ही नहीं वह उन्हें उनके द्वारा फीस को लेकर दिए गए बयान को लेकर भी कनफ्रंट करते हुए नजर आएंगे. जो लोग नहीं जानते उन्हें बता दें कि सलमान अशनीर के ब्रांड के ब्रांड एंबेसडर हैं. वहीं एक पब्लिक अपीयरेंस में अशनीर ने सलमान को दी गई कीमत का जिक्र किया, जिसके बारे में एक्टर का दावा है कि यह आंकड़ा गलत है।

क्या बोले थे सलमान को लेकर

इसके साथ ही, अशनीर ने बताया था कि शूट के बारे में बताते हुए मैनेजर ने कहा था कि वह सलमान खान के साथ फोटो भी नहीं खिंचवा सकेंगे, क्योंकि उस पर एक्टर नाराज हो जाते हैं। पॉडकास्ट में अशनीर ग्रोवर ने कहा, ‘तीन घंटे बैठा था उसके साथ, उसके मैनेजर ने बोल दिया कि फोटो नहीं खिंचवानी है, सर थोड़ा बुरा मान जाते हैं। मैंने कहा कि नहीं खिंचवाऊंगा फोटो। भाड़ में जा तू। मतलब ऐसी कौन सी हीरोपंती हो गई।

एक साल पहले अशनीर ग्रोवर का एक वीडियो वायरल हुआ था. इस वीडियो में अशनीर ये कहते हुए नजर आए थे कि वो सलमान खान से एक शूट के दौरान मिले थे, सलमान इस शूट का हिस्सा थे. अशनीर दबंग खान को ब्रीफ करने वाले थे कि उनकी कंपनी क्या है? शूट किस तरह से होगा. तीन घंटे दोनों ने बात की और फिर सलमान खान के मैनेजर ने उनसे कहा कि सर के साथ फोटो नहीं खिंचवाना, सर को बुरा लगता है, तब उन्होंने मैनजेर से कहा था कि भाड़ में जा तू, साले नहीं खिंचवानी कोई फोटो. मतलब ये कौनसी हीरोपंती है.’ उनके इस वीडियो पर सलमान ‘वीकेंड का वार’ पर अशनीर से सवाल करेंगे और उनसे पूछेंगे कि ये कैसा दोगलापन है.

Back to top button