Kashmera Shah: कृष्णा की पत्नी के साथ भयानक हादसा, शेयर की खून में लथपथ फोटो
Kashmera Shah: एक्ट्रेस कश्मीरा शाह ने अपने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की है जिसमें खून से सने कपड़े दिखाए गए हैं। दरअसल उनका एक भयानक एक्सीडेंट हुआ है जिसमें वो बाल-बाल बचीं।
Kashmera Shah Accident: कृष्णा अभिषेक की पत्नी और एक्ट्रेस कश्मीरा शाह के साथ एक भयानक हादसा हो गया. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक्सीडेंट की फोटो शेयर की. फोटो में खून से लथपथ कपड़े नजर आ रहे हैं। कश्मीरा ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर कैप्शन में बताया कि हादसा कितना भयावह था। एक्ट्रेस ने फोटो के साथ एक नोट भी लिखा है जिसमें उन्होंने भगवान का शुक्रिया अदा किया है उन्हें बचाने के लिए।
कश्मीरा के साथ हुआ हादसा
कश्मीरा शाह ने पोस्ट कर लिखा- थैंक्यू भगवान मुझे बचाने के लिए. बहुत ही खतरनाक एक्सीडेंट था. कुछ बड़ा होने वाला था…छोटे में निकल गया. उम्मीद है कि कोई दाग नहीं रहेगा. हर दिन हर पल को एक बार में जिएं. वापस आने का इंतजार नहीं कर पा रही. मुझे आज अपनी फैमिली की बहुत याद आ रही है।
कश्मिरा शाह (Kashmera Shah) ने जब अपने एक्सिडेंट के बारे में जानकारी शेयर की तो तस्वीरें देखकर उनको पसंद करने वाले और उनके करीबियों ने उनके जल्दी ठीक होने की कामना की है। कश्मिरा शाह का कैसे एक्सिडेंट हुआ है। इसके बारे में उन्होंने ज्यादा जानकारी नहीं दी है। कश्मिरा शाह के पोस्ट से लग रहा है कि जब उनका एक्सिडेंट हुआ है। तब वो अकेले थी उनके साथ कोई भी नहीं मौजूद था। कश्मिरा शाह (Kashmera Shah) की फिलहाल अभी हालत सही है।