Pakistan को रास न आई भारत की तारीफ… 2 यूट्यूबरों को हुकूमत ने सुनाई फांसी की सजा

Pakistani YouTubers: हर वक्त भारत की तरक्की से चिढ़ने वाला पाकिस्तान अब अपने ही नागरिकों नहीं बख्श रहा है। दरअसल पाकिस्तान के दो यूट्यूबर शोएब चौधरी और सना अजमद भारत में काफी मशहूर हैं। उनका वीडियो भारत में भी देखा जाता है लेकिन उनको वीडियो पाकिस्तानी सरकार को रास नहीं आया है।

अब कथित तौर पर कहा जा रहा है कि पाकिस्तानी सरकार दोनों यूट्यूबरों को फांसी की सजा दे सकती है। इसका दावा पाकिस्तान के कई सोशल मीडिया पोस्ट पर किया गया है। हालांकि दावा ये भी किया जा रहा है बीते कई दिनों से इन दो यूट्यूबर्स सहित करीब 12 यूट्यूबर्स गायब हैं. कई दिनों से इनके चैनल पर कोई वीडियो नहीं आया है.

पाकिस्तानी हुकमरानों द्वारा बनाया जा रहा दबाव
दुनिया भर में कई ऐसे यूट्यूबर्स हैं जिन्हें उनके देश के अलावा कई और देशों में देखा- सुना जाता है. ऐसे ही भारत के पड़ोसी मुल्क के रहने वाले दो यूट्यूबर्स सना अमजद और शोएब चौधरी सहित सहित करीब 12 यूट्यूबर्स काफी ज्यादा मशहूर हैं. ये लोगों के बीच में जाकर उनकी प्रतिक्रिया लेते हैं, इन्हें न केवल पाकिस्तान बल्कि भारत सहित दुनिया भर के कई देशों में देखा जाता है. इन पर पाकिस्तानी सेना के द्वारा दबाव बनाया जा रहा है. दावा किया जा रहा है कि इन्हें गिरफ्तार किया गया है.

दो हफ्तों से पोस्ट नहीं किया वीडियो
यह खबर पाकिस्तानी सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रही है। इससे पहले दोनों यूट्यूबर पर पुलिस की कार्रवाई करने की खबर सामने आई थी, जिसके बाद से दोनों ने बीते 14 दिनों से कोई भी वीडियो पोस्ट नहीं किया है। सना अमजद ने अपना आखिरी वीडियो 2 हफ्ते पहले पोस्ट किया था। वहीं दूसरी तरफ रियल इंटरटेनमेंट चैनल के ऑनर शोएब चौधरी ने भी यूट्यूब पर अपनी आखिरी वीडियो 2 हफ्ते पहले पोस्ट किया था।

हुकूमत ने सुनाई इन्हें सजा
इन यूट्यूबर्स को लेकर दावा किया जा रहा है कि इन्हें पाकिस्तानी हुकूमत द्वारा गिरफ्तार किया गया है, हुकूमत ने इन्हें फांसी की सजा सुनाई है, इस मुद्दे पर कई लोगों ने वीडियो भी बनाया है, एक यूट्यूबर ने इसे लेकर कहा कि ये लोगों के बीच जाकर उनकी प्रतिक्रिया लेते थे, लोगों से सवाल पूछते थे, कई बार इस सवाल में भारत का भी नाम होता था, भारत का नाम लेने के बाद अक्सर इनका वीडियो वायरल हो जाता था. साथ ही साथ इनका रोजगार रफ्तार पकड़ लेता है.

हालांकि इनके कई वीडियो को डिलीट भी कराया गया है. सना के चैनल से एक वीडियो बनाया गया था जिसका टाइटल था ‘मोदी सादा शेर है’ पीएम मोदी विजिट टू जम्मू एंड कश्मीर ऑफ्टर आर्टिकल 370′ इसे भी उनके चैनल से हटवा दिया गया है. दावे के मुताबिक इनके जरिए पाकिस्तान नए यूट्यूबर्स को ये भी संकेत देना चाहता है कि आवाम की हकीकत दिखाने वाले वीडियो बनाने सें बचें.

यह भी पढ़ें…

No Trouser’s Day: मेट्रो में अंडरवियर पहन सफर करते यात्री, क्या है ये अजीबोगरीब ट्रेंड

California Fire में कैदियों की बल्ले-बल्ले, सजा में छूट के साथ हो रही बंपर कमाई

अमेरिका ने नहीं देखी ऐसी तबाही, 12,000 से अधिक घर खाक… गहराया बीमा संकट

Back to top button